नोएडा: बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक पहल शुरू की है. प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से एनएमआरसी ई-साइकिल की शुरुआत कर रही है. नोएडा के 4 और ग्रेटर नोएडा के भी 4 स्टेशनों पर ई- साइकिल की शुरुआत की गई है. नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिले में 62 पॉइंट चिन्हित किए हैं. जहां पर ई-साइकिल चलाने की योजना बनाई गई है.
'हाईटेक ई-साइकिल'
एनएमआरसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीडी उपाध्याय ने बताया कि यूटीयू कंपनी के साथ करार कर 30 ई-साइकिल की शुरुआत की है. ई-साइकिल एप से रजिस्टर्ड करने पर अनलॉक होंगी. ये GPS से लैस हैं और पेमेंट ऑप्शन ऑनलाइन है.
'यहां मिलेगी ई-साइकिल सुविधा'
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीडी उपाध्याय ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी इसकी शुरुआत की गई है. नोएडा के सेक्टर-51, सेक्टर-50, सेक्टर-76 और सेक्टर-101 ई-साइकिल की शुरुआत की गई और ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क 2, परी चौक, अल्फा वन और डेल्टा में इसकी शुरुआत की गई है.
उन्होंने बताया कि नोएडा अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के चिन्हित किए गए 62 स्थानों पर जनवरी महीने तक ई-साइकिल उपलब्ध होंगी.
'प्रदूषण पर लगेगी लगाम'
ई-साइकिल बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाएगी. एनएमआरसी के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएमआरसी में फीडर बस शुरुआत की गई है, जो सीएनजी से चलती है, ई-रिक्शा की शुरुआत की और अब ई-साइकिल की शुरुआत की है जो प्रदूषण को रोकने में सहयोग करेगी और एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होगा.