नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कलेक्ट्रेट से गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने की शुरुआत की गई. वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान ARTO विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे. दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी विभाग एकजुट होकर लोगों को जागरूक करेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का आगाज
गौतमबुद्ध नगर के ARTO (प्रशासन) ए.के. पांडेय ने बताया कि 21 जनवरी से 20 फरवरी तक चलाया जाएगा, राष्ट्रीय सुरक्षा महीने के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को जागरूक किया जाए. बाइक रैली का आयोजन किया गया इस दौरान बाइक और तकरीबन 25 किलोमीटर की रेंज में जन जागरूकता अभियान करेंगे और लोगों को जागरुक करेंगे.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रखता है. उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके.