नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के इस्लाम को लेकर दिए बयान पर दिल्ली की शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहसिन ताकवी ने निंदा की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए मौलाना मोहसिन ने कहा कि वक्फ घोटालों की जांच न हो इसके लिए वसीम रिजवी, सरकार को खुश करना चाहते हैं. वह किसी भी तरह का बयान देने को तैयार रहते हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने मदरसों का बेवजह जिक्र किया. वहीं जिहाद को भी उन्होंने इसमे शामिल कर लिया है. मौलाना मोहसिन ने कहा कि वसीम रिजवी का बयान सरकार की CAA पॉलिसी का समर्थन करना था. उनके इस्लाम को लेकर विवादित बयान कोई नई बात नहीं है. अब तो कोई उनके बयानों को संजीदगी से लेता ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास टूटी सीवर लाइन, लोग परेशान