गाजियाबाद: Omicron वायरस के ख़तरे के बीच गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मेडिकल शॉप में दो चोर दाखिल हुए जिन्होंने मास्क के पैकेट और कुछ दवाइयों की चोरी कर ली. वारदात से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दुकान में दाखिल हुए चोर किसी खास दवाई को चोरी करने आए थे. पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है, जहां दो दिन पहले हुई चोरी का सीसीटीवी सामने आया है. सीसीटीवी में चोरों को दुकान के भीतर देखा जा सकता है. दोनों चोर दुकान के भीतर कुछ खास दवाई तलाश कर रहे थे. हालांकि सबसे पहले दुकान की टेबल का गल्ला खोलकर उसमें से हजारों की नकदी चोरी कर ली. बाद में टॉर्च की रोशनी से दुकान में रखी हुई कुछ खास दवाइयां चोरी करके चोर फरार हो गए. इस बीच मास्क के पैकेट भी वह अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ें: UP TET Paper Leak Case : नोएडा के होटल में एक साथ दिखे आरोपी अनूप और संजय उपाध्याय, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वहीं दुकानदार यह पता लगाने में जुटा हुआ है कि आखिर कौन सी दवाइयां चोरी हुई हैं. इसके लिए स्टॉक चेक किया जा रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी से जल्द कर ली जाएगी. उनके चेहरे सीसीटीवी में साफ नजर आ रहे हैं. इलाके के अन्य सीसीटीवी भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. दुकानदार से लिस्ट मांगी गई है जिसमें यह पता चल पाएगा कि कौन सी दवाइयां मुख्य रूप से चोरी हुई है हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप