ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने जाम कर दी सड़क - road accident in greater noida

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आर्थिक मदद और डिपो का अलग रास्ता बनवाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया.

etv bharat
कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत.
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 5:40 PM IST

नोएडा: जिले में तेज रफ्तार कंटेनर ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने तिलपता रोड पर शव को रखकर कर जाम कर दिया. जिससे नोएडा-दादरी मार्ग रोड पर जाम लग गया. यह देख वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया.

बता दें कि युवक अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से दादरी की तरफ जा रहा था. जैसे ही युवक कंटेनर डिपो के समीप पहुंचा वैसे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों का कहना है कि कंटेनर डिपो होने के कारण इस जगह पर हर रोज कई हादसे होते रहते हैं. कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज होती है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो जाता है.

कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत.

मृतक का नाम ललित है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है. धरने पर बैठे परिवार वाले और ग्रामीणों को कहना है कि हर रोज कंटेनर से बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं. उनकी मांग है कि कंटेनर डिपो के लिए एक रास्ता अलग से बनाया जाए, जिससे हादसे ना हो.

वहीं परिवार के लोगों ने प्रशासन और कंटेनर डिपो के अधिकारियों से आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है. जिससे मृतक की पत्नी अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर सकें. इसी को लेकर सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे गये, देखते ही देखते सड़क पर कई किलो मीटर लंबा जाम लग गया और यात्री जाम में घंटों फसे रहे. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी और प्रदर्शन करते रहे.

नोएडा: जिले में तेज रफ्तार कंटेनर ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने तिलपता रोड पर शव को रखकर कर जाम कर दिया. जिससे नोएडा-दादरी मार्ग रोड पर जाम लग गया. यह देख वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया.

बता दें कि युवक अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से दादरी की तरफ जा रहा था. जैसे ही युवक कंटेनर डिपो के समीप पहुंचा वैसे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों का कहना है कि कंटेनर डिपो होने के कारण इस जगह पर हर रोज कई हादसे होते रहते हैं. कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज होती है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो जाता है.

कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत.

मृतक का नाम ललित है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है. धरने पर बैठे परिवार वाले और ग्रामीणों को कहना है कि हर रोज कंटेनर से बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं. उनकी मांग है कि कंटेनर डिपो के लिए एक रास्ता अलग से बनाया जाए, जिससे हादसे ना हो.

वहीं परिवार के लोगों ने प्रशासन और कंटेनर डिपो के अधिकारियों से आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है. जिससे मृतक की पत्नी अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर सकें. इसी को लेकर सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे गये, देखते ही देखते सड़क पर कई किलो मीटर लंबा जाम लग गया और यात्री जाम में घंटों फसे रहे. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी और प्रदर्शन करते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.