नोएडा: डीएम बृजेश नारायण सिंह ने सेक्टर 27 में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा.
'विशेष अभियान चलाया जाएगा'
डीएम ने कहा कि इसके लिए 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा, गौतमबुद्ध नगर के सभी बैंकों में सुविधा शुरू की गई है. जहां किसान बैंक में एक फॉर्म, खसरा और खतौनी की डिटेल बैंक में जमा कर, केसीसी बनवा सकते हैं. गौतमबुद्ध नगर में 45,560 किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी हैं.
इनमें से 41,314 किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड जारी हो चुका है, जबकि 4,246 किसानों के लिए केसीसी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 10 फरवरी से 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा.
'दोगुनी आय की दिशा में एक कदम'
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनना अनिवार्य कर दिया गया है. जिले में PMKSY के लाभार्थियों का KCC बनाना है. KCC बनाने से किसान सस्ते दामों पर ऋण का लाभ ले सकेगा. जिससे उसकी प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी जिसका सीधा लाभ किसान को होगा.
ये भी पढ़ें- नोएडा ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया एयर टैक्सी का मॉडल
'नहीं देना होगा अतिरिक्त चार्ज'
पीएम किसान सम्मान लाभार्थियों के लिए भारत सरकार ने एक पन्ने का विशेष आवेदन पत्र जारी किया है, जिसे www.agricoop.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है. कैम्प में 3 लाख की सीमा तक केसीसी बनवाने पर कोई प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंटेशन लेजर फोलियो के निरीक्षण का शुल्क नहीं लिया जाएगा.