नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना संक्रमण के मामले कम होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लोग कई तरह के उपाय अपना रहे हैं. वहीं नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक दुबे ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कोरोना संक्रमण से अगर है तो 3 लेयर का मास्क जरूर लगाएं.
डॉक्टर अभिषेक दुबे ने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने पर विशेष ध्यान दें. अत्यधिक सैनिटाइजर का प्रयोग न करें. स्किन खराब हो सकती हैं. इसके अलावा अत्यधिक सैनिटाइजर का प्रयोग करने से हाथ में एग्जिमा जैसी बीमारी हो सकती है. घर से बाहर निकलने से बचें. वैक्सीन जरूर लगवाएं. घर के अंदर भी मास्क का जरूर प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना: 31 मार्च के बाद सबसे कम केस, 17 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत
बदलते मौसम में गर्म पानी का करें सेवन
डॉ अभिषेक दुबे ने बताया कि पीने के पानी को उबालकर रखें, फिर उसका सेवन करें. बाहरी चीजें खाने से परहेज करें. साथ ही पौष्टिक आहार का ही प्रयोग करें. घर के बुजुर्ग लोगों का विशेष ख्याल रखें. किसी भी प्रकार की परेशानी या सिम्टम्स दिखाई दे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.