गाजियाबाद: व्यापारियों का ऑनलाइन मार्केट को लेकर विरोध के कारण भारत बंद की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बैंक और दुकानें बंद होने के कारण लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा.
ऑनलाइन मार्केट का विरोध
व्यापारियों का कहना है कि उनका विरोध ऑनलाइन मार्केट को लेकर है. व्यापारियों ने कहा कि दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में बड़ा प्रदर्शन करेंगे. जो लोग बैंकों में आ रहे हैं, उनका कहना है कि सरकार की नीतियों के खिलाफ अलग-अलग संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. बैंकों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं, इसलिए काम नहीं हो पा रहे हैं.
ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ सकता है असर
फिलहाल गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट यूनियन की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस भारत बंद का असर ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ सकता है. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ेगी. लोगों का कहना है कि इस मुद्दे पर राजनीति का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.