नई दिल्ली/गाजियाबाद: काबुल में फंसे भारतीयों को लेकर भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान भारत पहुंच चुका है. विमान सुबह करीब 10 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा है. इन यात्रियों विमान में 168 लोग सवार हैं, जिसमें 107 भारतीय नागरिक हैं.
इन यात्रियों को पहले कोविड टेस्ट कराना होगा. उसके बाद ही ये एयरपोर्ट से बाहर निकल पाएंगे.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा रहा है. कई विदेशी नागरिक भी असुरक्षा के माहौल को देखते हुए भारत आए हैं.