नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में दिल्ली हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने उन्हीं के घर में काम करने वाले नौकर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा के सेक्टर 31 में अकेले रहने वाली अधिवक्ता कुलजीत कौर की उनके घर पर 1 जुलाई को हत्या कर दी गई थी, इसके बाद से लगातार पुलिस इस मामले का खुलासा करने में लगी हुई थी.
क्या था मामला
दरअसल कुलजीत कौर अपने घर में अकेले रह रही थी और उनके यहां काम करने वाले नौकर और उसकी पत्नी ने हत्या की साजिश रची थी. उनका मानना था कि घर में काफी मात्रा में ज्वेलरी रखी हुई है. हत्या के बाद आरोपी जो सामान घर में मिला उसे लेकर फरार हो गए. पुलिस के लिए यह हत्या एक मर्डर मिस्ट्री बन गई थी. जिसमें आरोपियों को खोजने में पुलिस को 1 महीना लग गया. इस घटना में नौकरानी के रूप में पहले काम कर चुकी रीता ने पूरे षडयंत्र को संजू साहू के साथ मिलकर अंजाम दिया था.
मृतका की कार में ले गए थे चोरी के सामान को
अधिवक्ता की हत्या करने के बाद आरोपियों ने घर से लूटे गए सामान को मृतका की कार में रख कर फरार हो गए. मृतका की कार पुलिस को ग्रेटर नोएडा के खैरपुर गोल चक्कर के पास से लावारिस मिली. इस घटना में पुलिस ने धन बहादुर उर्फ संजू शाही, कपिल उर्फ पंडित श्री सत्यनारायण शर्मा, रीता ललित उर्फ चंद्रप्रकाश और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.