नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम जाम लगा हुआ है. शुक्रवार सुबह से लेकर दोपहर तक यही स्थिति बनी हुई है. चाहे वह कालिंदी कुंज का हो या फिर डीएनडी या फिर चिल्ला बॉर्डर हर जगह जाम की स्थिति है. वहीं स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात हैं.
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में बैरिकेडिंग लगा के चेकिंग की जा रही है. जिस कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा ऐक्सप्रेसवे पर लगभग 5 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया. जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई है. गौतमबुद्ध नगर डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने इसी लेकर जानकारी दी है.
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी कारण ट्रैफिक स्लो हो गया है. नोएडा ट्रैफिक टीम सुबह से ही जाम खुलवाने में लगा हुआ है. नोएडा पुलिस ने भी स्वतंत्रता दिवस परेड के चलते वाहनों के दिल्ली प्रवेश पर एडवाइजरी जारी कर चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें-नोएडा पुलिस की लापरवाही, ज्यादातर पुलिस चौकियों पर खड़े हैं लावारिस वाहन