ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में आंधी और बारिश के साथ पड़े ओले, मौसम हुआ सुहाना - Greater Noida weather turned pleasant

दोपहर बाद NCR के ग्रेटर नोएडा में मौसम मेहरबान हो गया. दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए. इसके बाद आंधी के साथ ओले बरसने लगे. कुछ देर की तेज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया.

etv bharat
बारिश के साथ पड़े ओले मौसम हुआ सुहाना
author img

By

Published : May 21, 2022, 10:32 PM IST

ग्रेटर नोएडा : दोपहर बाद NCR के ग्रेटर नोएडा इलाके में मौसम मेहरबान हो गया. दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए. इसके बाद आंधी के साथ ओले बरसने लगे. कुछ देर की तेज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. बारिश के चलते लोगों को इस गर्मी से राहत मिली है. ओले ज्यादा देर तक नहीं पड़े वरना, फसलें तबाह हो सकती थीं. बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है. लोगों ने इस बारिश के साथ ही राहत की सांस ली है.

पिछले 3 हफ्ते से भीषण गर्मी पड़ रही थी. तापमान भी 45 के करीब पहुंच चुका था. तेज धूप में लोग बाहर निकलने से बच रहे थे, लेकिन मौसम ने आज अचानक करवट ली. दोपहर बाद तेज आंधी आई और ओलों के साथ बारिश की बूंदें बरसने लगीं. मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि 24 तारीख तक मौसम ऐसा ही रहेगा.

ग्रेटर नोएडा में आंधी और बारिश के साथ पड़े ओले

इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन में मोहब्बत को ठुकरा घर लौटा प्रेमी, प्रेमिका ने नहीं मानी हार, ऐसे पता किया घर-परिवार..फिर हुआ ये

23 तारीख को दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अब टेम्परेचर अगले चार-पांच दिन कम बना रहेगा. लिहाजा इन दिनों में लोगों को लू से भी राहत मिलेगी. उन्होंने 23 मई को तेज बारिश की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन आंधी आने के भी पूरे आसार हैं.

ग्रेटर नोएडा : दोपहर बाद NCR के ग्रेटर नोएडा इलाके में मौसम मेहरबान हो गया. दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए. इसके बाद आंधी के साथ ओले बरसने लगे. कुछ देर की तेज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. बारिश के चलते लोगों को इस गर्मी से राहत मिली है. ओले ज्यादा देर तक नहीं पड़े वरना, फसलें तबाह हो सकती थीं. बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है. लोगों ने इस बारिश के साथ ही राहत की सांस ली है.

पिछले 3 हफ्ते से भीषण गर्मी पड़ रही थी. तापमान भी 45 के करीब पहुंच चुका था. तेज धूप में लोग बाहर निकलने से बच रहे थे, लेकिन मौसम ने आज अचानक करवट ली. दोपहर बाद तेज आंधी आई और ओलों के साथ बारिश की बूंदें बरसने लगीं. मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि 24 तारीख तक मौसम ऐसा ही रहेगा.

ग्रेटर नोएडा में आंधी और बारिश के साथ पड़े ओले

इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन में मोहब्बत को ठुकरा घर लौटा प्रेमी, प्रेमिका ने नहीं मानी हार, ऐसे पता किया घर-परिवार..फिर हुआ ये

23 तारीख को दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अब टेम्परेचर अगले चार-पांच दिन कम बना रहेगा. लिहाजा इन दिनों में लोगों को लू से भी राहत मिलेगी. उन्होंने 23 मई को तेज बारिश की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन आंधी आने के भी पूरे आसार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.