नोएडा : यूपी में योगी सरकार की वापसी के बाद बुलडोजर डबल रफ्तार से चल रहा है. ग्रेटर नोएडा के परी चौक इलाके में अथॉरिटी के अफसरों ने एक गरीब की ठेले पर बुलडोजर चलाया. पीड़ित रोड किनारे फल-सब्जियां बेचकर गुजारा करता था. अथॉरिटी के अमले ने उसकी ठेले को बुलडोजर से तोड़ डाला. जिसके बाद पीड़ित बुलडोजर के पहियों के बीच लेट गया. वह सिस्टम को भला-बुरा कहता रहा. मिन्नतें भी करता रहा, लेकिन अफसरों का दिल नहीं पसीजा.
इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद से प्रशासन पर लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. ठेली वाले की पत्नी ने भी अफसरों को भला-बुरा कहा. इस मामले में कोई भी अफसर बोलने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी परी चौक होकर कार्यालय बोर्ड मीटिंग में जाने वाले थे. उन्हें रास्ता साफ दिखाने के लिए अफसरों ने बुलडोजर चलाया है. इसके बाद ग्रेटर नोएडा में ही बुलडोजर चलाकर करोड़ों की जमीन को भू-माफियाओं से खाली कराया गया है. आरोप है कि अथॉरिटी की करोड़ों की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा जमाया गया था. जिसे बुलडोजर चलाकर खाली करा लिया गया. यमुना विकास प्राधिकरण की यह जमीन प्लॉटर लोगों को बेच रहे थे.
इसे भी पढ़ें - मुठभेड़ में रामपुर का खूंखार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, इस तरह आया पुलिस के चंगुल में
बताया जा रहा है कि करीब सवा लाख वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई है. जिसकी कीमत करोड़ों में है. इस मामले में बोलते हुए यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि जिन जगहों पर प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. उन जगहों को भारी तादाद में पुलिस बल और बुलडोजर लगाकर कब्जा मुक्त कराने का काम किया जा रहा है. अवैध कब्जे पर खाली कराने को लेकर अरुण वीर सिंह ने कहा कि इस दौरान अगर विरोध जताया गया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. ठेले वाले को लेकर अथॉरिटी के अफसरों ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप