नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना से संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखकर अब नोएडा पुलिस काफी सतर्क हो गई है. नोएडा पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों की निगरानी कर रही है.
इन लोगों पर रहेगी पुलिस की नजर-
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा जनपद में धारा 144 लागू है, ऐसे में गैर-जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वालों, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करने वालों, भीड़ लगाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है.
विभिन्न क्षेत्रों का किया जा रहा सर्विलांस-
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि ड्रोन के जरिये विभिन्न क्षेत्रों का सर्विलांस किया जा रहा है कि कहीं लोग इकट्ठा तो नहीं हो रहे है. लॉकडाउन के दौरान कहीं पर आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी तो नहीं हो रही है. पुलिस इन सब पर नजर बनाये हुए है तथा वैज्ञानिक सबूत जुटाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न औधोगिक और आवासीय सेक्टरों का भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिये.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का मिलेगा फुटेज-
उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से बड़े इलाकों पर नजर रखी जा सकती है. साथ ही इससे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो की वीडियो फुटेज अब लाइव मिलेगा. जिससे कि ऐसे लोगों पर एक्शन लेने में आसानी होगी. आवासीय क्षेत्रों में, सार्वजनिक स्थानों पर और औधोगिक क्षेत्रों तथा सड़को पर ड्रोन कैमरे की मदद से कड़ी नजर रखी जायेगी.
लोगों को जागरूक करने के निर्देश-
कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करने की अपेक्षा की है. उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षओं से भी पेट्रोलिंग बढ़ाने और लाउडस्पीकर के जरिये से जनता को लॉकडाउन अवधि में अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये हैं.