नोएडा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के हाथरस जाने की सुगबुगाहट के चलते डीएनडी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. तैनात पुलिस फोर्स में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. जानकारी के अनुसार, प्रियंका और राहुल गांधी दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हो चुके हैं.
वहीं देर रात से ही यूपी पुलिस दिल्ली से नोएडा आने वाली हर गाड़ी को चेक कर रही है. चेकिंग के दौरान शक होने पर गाड़ी में सवार लोगों मास्क भी हटाकर चेक किए जा रहे हैं. प्रियंका गांधी को हाथरस नहीं जाने दिया जाए, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
वाहनों की चेकिंग तेज
दिल्ली से नोएडा जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, जिसके चलते दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली दोनों तरफ जाम लग गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. DND की दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है. सूचना मिली है कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी दोनों हाथरस के लिए रवाना होंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रियंका गांधी और राहुल तकरीबन 11 बजे के आसपास DND से गुजरेंगे.
DND पर लगा जाम
डीएनडी पर चेकिंग के दौरान तकरीबन 500 मीटर का जाम लग गया है. पूरी मुस्तैदी से पुलिस तैनात है. पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है कि अगर प्रियंका और राहुल गांधी दिल्ली से हाथरस की तरफ जाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें डीएनडी पर ही रोककर वापस दिल्ली भेज दिया जाएगा.