नोएडा: हर साल की तरह इस साल भी नोएडा स्टेडियम में एक बार फिर फ्लॉवर शो का आयोजन किया गया है. नोएडा प्राधिकरण की ओर से आयोजित ये फ्लॉवर शो तीन दिनों के लिए लगया गया है. हालांकि पहले दिन बारिश की वजह से फ्लॉवर शो में ज्यादा लोग नहीं पहुंच सके थे.
'लोगों को बागवानी सिखाना रहा उद्देश्य'
फ्लॉवर शो आयोजक कमेटी के सदस्य करुणेश शर्मा ने बताया कि इस फ्लॉवर शो का उद्देश्य लोगों को ये सिखाना है कि घरों में बागवानी कैसे करें और उनका रखरखाव साधारण तरीके से कैसे किया जा सके. साथ ही इसके बारे में लोगों को जागरुक कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर कैसे बनाया जा सके.
बता दें कि फ्लॉवर शो में जहां अलग-अलग प्रजातियों के फूल और पौधे लगाए गए हैं. वही स्टॉल लगाकर कीटनाशक दवाएं और पौधों के रखरखाव से संबंधित लोगों को जानकारी भी दी जा रही है. यहां करीब साढ़े तीन हजार फूलों की प्रजातियां लगाई गई हैं. इसके अलावा 80 स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिससे वहां जाने वाले लोग पौधे और कीटनाशक दवाएं भी खरीद सकते हैं.