ETV Bharat / state

किसानों के अच्छे दिन कब आएंगे, पूछ रहे प्रदर्शन करते धरतीपुत्र - noida latest hindi news

किसानों का प्रदर्शन नोएडा सेक्टर-14ए चिल्ला बॉर्डर पर 31वें दिन भी जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी डटे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा कि MSP को लेकर कानून बने और स्वामीनाथन की रिपोर्ट को पूरी तरह लागू की जाए.

मीडिया से बातचीत करते किसान.
मीडिया से बातचीत करते किसान.
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:14 PM IST

नोएडा: सेक्टर-14 ए के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 31वें दिन भी जारी है. 7वें दौर की वार्ता के बाद भी बात नहीं बनी है. किसान MSP की गारंटी कानून और तीनों कृषि बिलों को वापस लेने पर अडिग हैं. किसानों ने कहा कि नए साल के आगम पर उम्मीद करते हैं कि सरकार को सद्बुद्धि मिले, जिससे किसानों के अच्छे दिन आएं. भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा कि 7 दौर नहीं 20 दौर की वार्ता हो जाए, लेकिन हक लेकर उठेंगे.

सेक्टर-14 में किसानों का प्रदर्शन.

किसानों की दो टूक, बिल की वापसी पर बनेगी बात
भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा कि MSP को लेकर कानून बने, स्वामीनाथन की रिपोर्ट को पूरी तरह लागू करें. उन्होंने कहा कि 7वें दौर नहीं 15वें दौर तक की वार्ता हो जाए, लेकिन अपना हक लेकर ही किसान चिल्ला बॉर्डर से जाएंगे. बिज़ली बिल और पराली जलाने पर हो रही कार्रवाई को लेकर समझौता हुआ है. कृषि बिल वापस हो जाएगा, तभी वापस जाएंगे.

शांत नहीं बैठेंगे किसान
भारतीय किसान संगठन (भानू गुट) ने प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा कि किसान आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो 26 जनवरी को परेड करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी के घर का घेराव करेंगे. केरल विधानसभा में तीनों कृषि बिल के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखे और यह तीनों कृषि कानून वापस ले. इस पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हित में उन्हें भी प्रस्ताव पारित करना चाहिए और कृषि बिल वापसी की बात करनी चाहिए.

नोएडा: सेक्टर-14 ए के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 31वें दिन भी जारी है. 7वें दौर की वार्ता के बाद भी बात नहीं बनी है. किसान MSP की गारंटी कानून और तीनों कृषि बिलों को वापस लेने पर अडिग हैं. किसानों ने कहा कि नए साल के आगम पर उम्मीद करते हैं कि सरकार को सद्बुद्धि मिले, जिससे किसानों के अच्छे दिन आएं. भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा कि 7 दौर नहीं 20 दौर की वार्ता हो जाए, लेकिन हक लेकर उठेंगे.

सेक्टर-14 में किसानों का प्रदर्शन.

किसानों की दो टूक, बिल की वापसी पर बनेगी बात
भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा कि MSP को लेकर कानून बने, स्वामीनाथन की रिपोर्ट को पूरी तरह लागू करें. उन्होंने कहा कि 7वें दौर नहीं 15वें दौर तक की वार्ता हो जाए, लेकिन अपना हक लेकर ही किसान चिल्ला बॉर्डर से जाएंगे. बिज़ली बिल और पराली जलाने पर हो रही कार्रवाई को लेकर समझौता हुआ है. कृषि बिल वापस हो जाएगा, तभी वापस जाएंगे.

शांत नहीं बैठेंगे किसान
भारतीय किसान संगठन (भानू गुट) ने प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा कि किसान आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो 26 जनवरी को परेड करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी के घर का घेराव करेंगे. केरल विधानसभा में तीनों कृषि बिल के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखे और यह तीनों कृषि कानून वापस ले. इस पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हित में उन्हें भी प्रस्ताव पारित करना चाहिए और कृषि बिल वापसी की बात करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.