नोएडा: कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले से ही मुश्किल में फंसे देश के किसानों की मुश्किलें पाकिस्तान से आए टिड्डियों के दल ने और बढ़ा दी हैं. किसान अब फसल को होने वाले नुकसान को लेकर चिंता में डूबे हैं. ऐसे में टिड्डियों के दल से किसानों को किस तरह का डर सता रहा है? इसका पता लगाने हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और किसानों से बात की.
जिला प्रशासन किसानों को करेगा सजग
टिड्डियों का यह दल ईरान, पाकिस्तान समेत अफ्रीका को भी मुश्किल में डाल चुका है. माना जा रहा है कि ये टिड्डी दल पाकिस्तान से चलकर हमारे देश में पहुंचा है. जबकि राजस्थान-मध्यप्रदेश के रास्ते अब टिड्डियों का ये दल यूपी में दाखिल हो चुका है.
सब्जियों की फसल उगाने वाले किसान ने बताया कि जब भी पहले टिड्डियों का दल उनके इलाके में पहुंचा तो कीटनाशक का उन पर कोई खास असर नहीं दिखा, हालांकि टिड्डियों के दल को भगाने के लिए कीटनाशकों के छिड़काव के साथ कई अन्य प्रयास किए जाते हैं.
जिलाधिकारी ने की कृषि विभाग के साथ बैठक
डीएम सुहास एल.वाई की तरफ से टिड्डियों के प्रकोप से बचने के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रशासन टिड्डी दल के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए बाजारों में कीटनाशक दवाओं को उपलब्ध करा रहा है, तो वहीं प्रशासन फसलों पर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव करने की तैयारी कर रहा है.