ETV Bharat / state

गजब की मशीन! एक्सरसाइज करते-करते ही पिस जाएगा आटा, जानिए कैसे

नोएडा में चल रहे शिल्पोत्सव में एक्सरसाइजिंग आटा चक्की मशीन को प्रदर्शित किया जा रहा है. एक्सरसाइजिंग आटा चक्की शिल्पोत्सव में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 2:53 PM IST

ETV BHARAT
एक्सरसाइज करते-करते पीस सकेंगे आटा

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-33 में चल रहे शिल्पोत्सव में एक अनोखी मशीन देखने को मिली. यहां एक्सरसाइजिंग आटा चक्की मशीन को प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसके जरिए एक्सरसाइज करते हुए किसी भी तरीके के अनाज को पीसा जा सकता है. सरल भाषा में कहें तो सेहत भी और शुद्धता भी. मशीन को ग्रेटर नोएडा के शख्स डॉक्टर अमित मिश्र ने बनाया है. एक्सरसाइजिंग आटा चक्की शिल्पोत्सव में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

एक्सरसाइज करते-करते पीस सकेंगे आटा

'सेहत और शुद्धता का डबल पैक'
ASY आटा चक्की के मार्केटिंग मैनेजर अविनाश मिश्रा ने बताया कि 20 से 22 मिनट एक्सरसाइज करने पर 1 किलो शुद्ध आटा पीस देता है, जिससे लगभग 300 कैलोरी बर्न होता है. खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं है. इसे बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष सभी आसानी से चला सकते हैं.

'स्पीडो मीटर देगा अनोखी जानकारी'
मशीन में खासतौर पर स्पीडो मीटर लगाया गया है, जो स्पीड, किलोमीटर और कितनी कैलोरी बर्न हुई, इसकी जानकारी देगा. एक्सरसाइजिंग आटा चक्की मशीन पर गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का, सारी सूखी डाली और सभी प्रकार के मसाले पीसे जा सकते हैं. मशीन को अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं.

'शिल्प उत्सव से खरीदी तो मिलेगी छूट'
अमेजॉन पर एक्सरसाइजिंग आटा चक्की की मशीन की कीमत 18 हजार और शिपिंग चार्जेस अलग से हैं. वहीं नोएडा के सेक्टर 33 शिल्प उत्सव में बुक करेंगे तो कीमत 16 हजार रखी गई है. एक्सरसाइजिंग आटा चक्की मशीन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-33 में चल रहे शिल्पोत्सव में एक अनोखी मशीन देखने को मिली. यहां एक्सरसाइजिंग आटा चक्की मशीन को प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसके जरिए एक्सरसाइज करते हुए किसी भी तरीके के अनाज को पीसा जा सकता है. सरल भाषा में कहें तो सेहत भी और शुद्धता भी. मशीन को ग्रेटर नोएडा के शख्स डॉक्टर अमित मिश्र ने बनाया है. एक्सरसाइजिंग आटा चक्की शिल्पोत्सव में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

एक्सरसाइज करते-करते पीस सकेंगे आटा

'सेहत और शुद्धता का डबल पैक'
ASY आटा चक्की के मार्केटिंग मैनेजर अविनाश मिश्रा ने बताया कि 20 से 22 मिनट एक्सरसाइज करने पर 1 किलो शुद्ध आटा पीस देता है, जिससे लगभग 300 कैलोरी बर्न होता है. खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं है. इसे बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष सभी आसानी से चला सकते हैं.

'स्पीडो मीटर देगा अनोखी जानकारी'
मशीन में खासतौर पर स्पीडो मीटर लगाया गया है, जो स्पीड, किलोमीटर और कितनी कैलोरी बर्न हुई, इसकी जानकारी देगा. एक्सरसाइजिंग आटा चक्की मशीन पर गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का, सारी सूखी डाली और सभी प्रकार के मसाले पीसे जा सकते हैं. मशीन को अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं.

'शिल्प उत्सव से खरीदी तो मिलेगी छूट'
अमेजॉन पर एक्सरसाइजिंग आटा चक्की की मशीन की कीमत 18 हजार और शिपिंग चार्जेस अलग से हैं. वहीं नोएडा के सेक्टर 33 शिल्प उत्सव में बुक करेंगे तो कीमत 16 हजार रखी गई है. एक्सरसाइजिंग आटा चक्की मशीन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Intro:नोएडा के सेक्टर 33 में चल रहे शिल्पोत्सव एक अनोखी मशीन देखने को मिली, एक्सरसाइजिंग आटा चक्की को प्रदर्शित किया जा रहा है जिसके जरिए एक्सरसाइज करते हुए किसी भी तरीके के अनाज को पीसा जा सकता है। यानी सरल भाषा में कहें तो सेहत भी और शुद्धता भी। मशीन को ग्रेटर नोएडा के शख्स डॉक्टर अमित मिश्र ने बनाया है। एक्सरसाइजिंग आटा चक्की शिल्पोत्सव में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।


Body:"सेहत और शुद्धता का डबल पैक"
ASY आटा चक्की के मार्केटिंग मैनेजर अविनाश मिश्रा ने बताया कि 20 से 22 मिनट एक्सरसाइज करने पर 1 किलो शुद्ध आटा पीस देता है जिससे लगभग 300 कैलोरी बर्न होती है। खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं है इस बच्चे बुजुर्ग पुरुष और मैंने सभी आसानी से चला सकते हैं।

"स्पीडो मीटर देगा अनोखी जानकारी"
मशीन में खासतौर पर स्पीडो मीटर लगाया गया है जो आपकी स्पीड, किलोमीटर और कितनी कैलोरी बर्न हुई इसकी जानकारी देगा। एक्सरसाइजिंग आटा चक्की मशीन पर गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का, सारी सूखी डाली और सभी प्रकार के मसाले पीसे जा सकते हैं। मशीन को अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं।


Conclusion:"शिल्प उत्सव से खरीदी तो मिलेगी छूट"
अमेजॉन पर एक्सरसाइजिंग आटा चक्की की मशीन की कीमत 18 हज़ार और शिपिंग चार्जेस अलग से है। वहीं नोएडा के सेक्टर 33 शिल्प उत्सव में बुक करेंगे तो कीमत 16 हज़ार रखी गई है। एक्सरसाइजिंग आटा चक्की मशीन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.