नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-54 में खूबसूरत वेटलैंड विकसित किया जा रहा है. जिले का अब तक का यह सबसे बड़ा वेटलैंड है. यहां झील किनारे बैठकर समुद्र की लहरों जैसा आनंद लिया जा सकेगा. यहां वॉटर पार्क की तरह तकनीक का इस्तेमाल होगा. इसके सुंदरीकरण पर नोएडा प्राधिकरण बहुत तेजी से काम करा रही है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक वेटलैंड तैयार हो जाएगा.
सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अभी यह निर्धारित नहीं हो पाया है कि पार्क में आने वाले लोगों से शुल्क लिया जाएगा या नहीं. फिलहाल निर्माण के दौरान लोगों के आने-जाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पानी के ऊपर बनाए गए ब्रिज को सुरक्षित तरीके से बनाया गया है. ताकि ब्रिज पर चलने वाले छोटे-छोटे बच्चे पानी में न गिर सके.
ये भी पढ़ें : तेज रफ्तार का कहर: डंपर और बाइक में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत
सुरेंद्र पाल सिंह बताया कि वेटलैंड के चारों तरफ दीवार बनाई जाएगी. ताकि वेटलैंड में आने का सिर्फ एक रास्ता रहे. किसी अन्य रास्ते से कोई प्रवेश न कर सके. उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक वेटलैंड तैयार हो जाएगा. क्योंकि अब थोड़ा काम बचा है. सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से काफी राहत लोगों को यहां आकर मिलेगी. यहां स्वच्छता और हरियाली दोनों ही लोगों को मिलेगी, जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर रहेगा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप