नोएडाः कुछ महिलाओं ने मंगलवार को राशन की मांग को लेकर जिलाधिकरी सुहास एलवाई के आवास पर शिकायत करने पहुंचीं. उन्होंने बताया कि उनको राशन नहीं मिल रहा. इसके बाद डीएम ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को फोन कर फटकार लगाते हुए शाम तक राशन पहुंचाने की बात कही और यह भी कहा कि अगर राशन वहीं पहुंचा तो वह उनके कार्यालय पहुंच जाएंगे.
भारत माता की जय के लगाए नारे
डीएम ने महिलाओं को समझते हुए कहा कि परेशान न हो जिला प्रशासन उनके साथ है. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए और वहां मौजूद महिलाओं से भी नारे लगवाए.