नोएडा: हत्या के मामले में गवाह की सुरक्षा में तैनात रवि मलिक नामक का कॉन्स्टेबल अपनी ही बंदूक की गोली लगने से घायल हो गया. दरअसल गाड़ी में बैठते वक्त कॉन्स्टेबल के पैर में अपनी ही कार्बाइन का ट्रिगर दबने से गोली लग गई.
घायल कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि गोली उस समय चली, जब गवाह की सुरक्षा में लगा कॉन्स्टेबल कार में बैठने जा रहा था.
ये है पूरा मामला
वर्ष 2012 में दादरी में रविंद्र शर्मा की हत्या हो गई थी, जिसमें कपिल शर्मा गवाह है. कपिल की सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से रवि मलिक को तैनात किया गया था. दोनों लोग किसी शादी में जा रहे थे कि अचानक गाड़ी में बैठते वक्त रवि के हाथ से कार्बाइन फिसल गई और ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई. इस दौरान रवि घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.