ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण, कई योजनाओं का किया लोकार्पण - मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का भी लोकार्पण किया.

नोएडा में सीएम योगी.
नोएडा में सीएम योगी.
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:00 PM IST

नोएडा : सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने दादरी विधानसभा की 12 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि धर्म रक्षक सम्राट मिहिर भोज नौंवी सदी के महान शासक थे. उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के छक्के छुड़ा दिए थे.

उनकी इस प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो कौम अपने इतिहास और परम्परा को विस्मृत कर देती है, वो अपने भूगोल की भी रक्षा नहीं कर पाती. ये वो महान लोग हैं जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता. ये इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं और हमेशा याद किए जाएंगे.

नोएडा में सीएम योगी का दौरा.

सीएम योगी ने कहा कि सामाजिक संगठन देश की आजादी को संरक्षित रखने का काम करें. हमारी जाति और सम्प्रदाय अलग हो सकते हैं, लेकिन हमें उत्तर से दक्षिण व पूर्व से पश्चिम तक एक धर्म का पालन करना होगा और वह धर्म, राष्ट्र धर्म है.

ये भी पढ़ें- पैसे मांगने पर दो युवकों ने दुकानदार वृद्ध दम्पत्ति पर पेट्रोल डालकर लगाई आग


दादरी की जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप उस महान परम्परा के वारिस हैं, पन्नाधाय को याद कीजिए. उदयपुर के राजकुमार की रक्षा के लिए अपने पुत्र का बलिदान दे दिया. उन्होंने महान त्याग की पराकाष्ठा को पार किया. आप लोगों को गर्व करना चाहिए कि आप उस वंश से हैं. इस पर केवल गुर्जरों को नहीं बल्कि पूरे समाज को गर्व करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Mahant Narendra Giri Death: आरोपी आद्या तिवारी के गांव पहुंचा ईटीवी भारत, ग्रामीणों ने बताया दबंग है परिवार

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव को शुरू करते हुए इस बात को कहा था कि जिन महान विभूतियों को हम भूल चुके हैं. उन्हें सम्मान दिलाना होगा. बलिदानियों का बलिदान किसी जाति, क्षेत्र विशेष के लिए नहीं था. ये भारत के स्वाभिमान के लिए था. महान बलिदानियों का बलिदान देश के लिए दिया जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

नोएडा : सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने दादरी विधानसभा की 12 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि धर्म रक्षक सम्राट मिहिर भोज नौंवी सदी के महान शासक थे. उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के छक्के छुड़ा दिए थे.

उनकी इस प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो कौम अपने इतिहास और परम्परा को विस्मृत कर देती है, वो अपने भूगोल की भी रक्षा नहीं कर पाती. ये वो महान लोग हैं जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता. ये इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं और हमेशा याद किए जाएंगे.

नोएडा में सीएम योगी का दौरा.

सीएम योगी ने कहा कि सामाजिक संगठन देश की आजादी को संरक्षित रखने का काम करें. हमारी जाति और सम्प्रदाय अलग हो सकते हैं, लेकिन हमें उत्तर से दक्षिण व पूर्व से पश्चिम तक एक धर्म का पालन करना होगा और वह धर्म, राष्ट्र धर्म है.

ये भी पढ़ें- पैसे मांगने पर दो युवकों ने दुकानदार वृद्ध दम्पत्ति पर पेट्रोल डालकर लगाई आग


दादरी की जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप उस महान परम्परा के वारिस हैं, पन्नाधाय को याद कीजिए. उदयपुर के राजकुमार की रक्षा के लिए अपने पुत्र का बलिदान दे दिया. उन्होंने महान त्याग की पराकाष्ठा को पार किया. आप लोगों को गर्व करना चाहिए कि आप उस वंश से हैं. इस पर केवल गुर्जरों को नहीं बल्कि पूरे समाज को गर्व करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Mahant Narendra Giri Death: आरोपी आद्या तिवारी के गांव पहुंचा ईटीवी भारत, ग्रामीणों ने बताया दबंग है परिवार

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव को शुरू करते हुए इस बात को कहा था कि जिन महान विभूतियों को हम भूल चुके हैं. उन्हें सम्मान दिलाना होगा. बलिदानियों का बलिदान किसी जाति, क्षेत्र विशेष के लिए नहीं था. ये भारत के स्वाभिमान के लिए था. महान बलिदानियों का बलिदान देश के लिए दिया जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.