नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 38-ए बॉटेनिकल गार्डन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2821 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि जेवर भविष्य का शहर है और दुनिया के लिए नए निवेश का केंद्र बनने वाला है.
1. नोएडा कन्वेंशन और हैबिटेट सेंटर सेक्टर 94 - 685 करोड़
2. सेक्टर 168 में 100 एमएलडी क्षमता के एसटीपी - 142 करोड़
3. सेक्टर 123 में 80 एमएलडी क्षमता के एसटीपी - 90 करोड़
4. परथला चौक पर एमपी-3 मार्ग के समानांतर फ्लाईओवर - 90 करोड़
5. आईटीएसएस परियोजना - 88.45 करोड़
6. सेक्टर 151 ए में गोल्फ कोर्स का निर्माण - 90 करोड़
7. एक्सप्रेस-वे के नीचे 19.400 किमी पर अंडरपास - 46 करोड़
8. एक्सप्रेस-वे पर 10.300 किमी पर अंडरपास - 44 करोड़
9. 21946 एलईडी लगाए जाने की परियोजना - 8.32 करोड़
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
1. मल्टी लेवल कार पार्किंग सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन - 580 करोड़
2. सेक्टर 148 GIS पद्दति - 366 करोड़
3. सेक्टर 39 में जिला संयुक्त अस्पताल का निर्माण - 344 करोड़
4. सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन में जीआईएस पद्धति - 98.45 करोड़
5. सेक्टर 5 में भूमिगत पार्किंग का निर्माण - 32.25
6. एक्सप्रेस वे सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण - 10.81 करोड़
7. सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन पर 220 केवीए बीटीपीएस नोएडा गाजीपुर लाइन के 220 केवीए उपकेंद्र से लूप इन लूप आउट लाइन का निर्माण - 10 करोड़
8. बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 62 और सेक्टर 63 के बीच एफओबी निर्माण- 5 करोड़
9. बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 71 और सेक्टर 72 के बीच एफओबी निर्माण - 5 करोड़
10. बीओटी के आधार पर सेक्टर 16,15, 28 और सेक्टर 74 के पास चार पिंक शौचालय का निर्माण - 0.76 करोड़
इसे भी पढ़ें: मथुरा में लठमार होली की हो रही तैयारी, टेसू के फूल से बनाए जा रंग