ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा हाइवे पर सट्टा लगाकर घोड़ों की रेस लगाई गई. NH-91 हाइवे दादरी बाइपास पर कई बाइकर्स और टैंपो ने घोड़ों के साथ रेस लगाई. रेस से पहले सट्टेबाजों ने जान जोखिम में डालकर हाइवे की गाड़ियां रुकवा दीं. इस रेस में हाइवे पर खतरनाक स्टंट भी किए गए. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.
ये रेस दो घोड़ों के साथ लगाई गई. इस रेस में बाइकर्स और टैंपो हाइवे पर खतरनाक स्टंट करते नजर आए. हाइवे पर 5 से 7 किलोमीटर तक रेस लगाई गई थी. ये मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का है.
पुलिस की कार्रवाई में 9 गिरफ्तार
थाना दादरी पुलिस ने दादरी बाइपास पर घोड़ों की दौड़ के मामले में गाजियाबाद के लोनी का रहने वाले आरोपी बबन, कासिम, अरशद, साजिद, फुरकान, आशमोहम्मद, हसन, यासीन और शाहरुख जोकि मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है, को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 थ्री वहीलर और 1 ईको गाड़ी बरामद कर ली है और आरोपियों पर धारा 188/269/270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
रेस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आ गया. हाइवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे घोड़ों की रेस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.