नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ी राहत देते हुए अब नोएडा में एंट्री के लिए किसी भी तरह का पास दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए नोएडा से सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया था. ऐसे में दिल्ली से नोएडा एंट्री के दौरान ई-पास दिखाना अनिवार्य था.
बॉर्डर से सिर्फ कोविड 19 से जुड़े लोग, इमरजेंसी सेवाओं और एसेंशियल कमोडिटीज को आवागमन की अनुमति दी गई थी. हालांकि 55 घंटे के वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सख्ती जारी रहेगी और बॉर्डर सील रहेंगे.
'वीकेंड लॉकडाउन पर सख्ती जारी'
वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सख्ती जारी रहेगी. नोएडा से सटे बॉर्डर सील रहेंगे और आने जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी. वीकेंड लॉक डाउन के दौर डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ, कोविड-19 से जुड़े लोग, एसेंशियल सर्विसेज और इमरजेंसी सुविधाओं को छूट दी गई है. वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार दिन सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
'व्यापार को मिलेगा बढ़ावा'
फिलहाल गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय से व्यापारियों में खुशी की लहर है. अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए और व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से DND बॉर्डर पर ई पास चेकिंग की सुविधा को हटा दिया गया है.