नोएडा: झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर की चिंगारी अब नोएडा पहुंच गई है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के नाम नोएडा सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा कि रक्षक ही भक्षक बन गए हैं.
AAP ने जांच की मांग की
पार्टी के महानगर अध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा कि प्रदेश में सभी इकाइयों ने पुष्पेंद्र एनकाउंटर का विरोध कर ज्ञापन सौंपा है. आम आदमी पार्टी सरकार से अपील करती है कि एस.आई.टी. गठित कर जांच करें और पुष्पेंद्र यादव के परिवार को सुरक्षा और पचास लाख रुपये मुआवजा दें. पार्टी के कार्यकर्ता उमेश गौतम ने कहा कि प्रदेश में पुलिस मनमाने ढंग से काम कर रही है. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल भी खड़े किए और जांच की बात कही.
बता दें कि पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर के बाद से जिले में राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टियां जांच की बात कर रही हैं. इस मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पुष्पेंद्र यादव के घर गए जिसके बाद से राजनीति तेज हो गई है.