नोएडा: कोविड-19 महामारी और नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गौतम बुद्ध नगर में खौफ बढ़ गया है. यह जिला राष्ट्रीय राजधानी से सटा हुआ है और उत्तर प्रदेश का शो विंडो भी है. यहां पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कितना मुस्तैद है कोविड-19 महामारी को लेकर इसका जीता जागता उदाहरण रविवार को देखने को मिला. जब प्रशासन द्वारा विगत 24 घंटे के अंदर की रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि जनपद में 131 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों से 7 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. जनपद में अभी भी 335 लोग ऐसे हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
गौतम बुद्ध नगर जिला वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सबसे ऊपर चल रहा है. विगत 24 घंटे के अंदर प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में 131 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक संक्रमित कुल 63,862 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों से सात लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 63,039 है. विगत 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोरोनावायरस से मौत नहीं हुई है, जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 468 पहुंच गई है. 335 लोग अभी भी ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
पढ़ें: UP Corona Update: आज प्रदेश में मिले कोविड के 14 पॉजिटिव मरीज
कोविड-19 महामारी और नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग महामारी पर पैनी नजर रखे हुए है. बाहर से आने वाले लोगों का rt-pcr टेस्ट किया जा रहा है. विगत 24 घंटे में 131 लोगों का टेस्ट किया गया है, जो पॉजिटिव आए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि अब तक 17,60,315 लोगों का सैंपल लिया गया है और उसकी जांच की गई है. जिले के लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन करें.