फिरोजाबाद: जिले में एक युवक की मौत का रोंगटे खड़ा कर देने वाला वीडियो सामने आया है. हादसे का शिकार हुआ युवक सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल में बिजी था. तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार इसको रौंदते हुए निकल गई. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला. कार किसकी थी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. हालांक पुलिस ने केस दर्ज कर चालक और कार के मालिक की तलाश शुरू कर दी है.
घटना तीन दिन पहले टूंडला थाना क्षेत्र के नवाब चौराहे की बताई जा रही है. इसी थाना क्षेत्र के गांव सिरौलिया का रहने वाला युवक विष्णु कुमार सड़क किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल में बिजी था. तभी एक कार धूल का गुबार उड़ाते हुए तेजी से आती है. कार विष्णु को अपनी चपेट में ले लेती है और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाती है. इसके बाद कार का चालक उतरता है और भाग जाता है. हालांकि कुछ लोग मौके की तरफ दौड़ते है, लेकिन विष्णु की जान नहीं बच पाती.
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल देख रहे युवक को तेज रफ्तार कार रौंद देती है. युवक को संभलने तक का मौका नहीं मिलता. इस संबंध में थाना प्रभारी टूंडला प्रमोद कुमार का कहना है कि यह हादसा जिस कार से हुआ, उसे कब्जे में ले लिया गया है. कार राजा का ताल पुलिस चौकी पर खड़ी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर गाड़ी नंबर के आधार पर इसके मालिक और ड्राइवर की तलाश की जा रही है.