फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
क्या है पूरी घटना
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहनीपुरा गांव की है. घटनाक्रम के मुताबिक, सतीश और टीटू के बीच चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है. गुरुवार की रात किसी तात्कालिक कारण को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. आरोप है कि इसी दौरान सतीश पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे 22 वर्षीय टीटू उर्फ रोहित पुत्र छोटे, जयदेवी पत्नी होरीलाल, धर्मेंद्र पुत्र चोव सिंह को गोली लग गई. फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गई.
घायलों को लेकर परिजन शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने टीटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि जयदेवी और धर्मेंद्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर शिकोहाबाद थाना पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के कारणों की जानकारी लेने के साथ ही आरोपियों की तलाश भी की.
ये भी पढ़ें: शादी के दूसरे दिन प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस संबंध में एसपी देहात अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव और फायरिंग में आठ घायल
बता दें कि इससे पहले नसीरपुर थाना क्षेत्र के छैछापुर गांव में एक खेत में पशुओं के घुस जाने पर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे. दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान जमकर ईंट पत्थर चले और फायरिंग हुई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. पथराव और फायरिंग का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.