ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में युवक ने की देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, एफआईआर दर्ज

फिरोजाबाद में देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 11:56 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद में देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है. आरोपी युवक ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को 33 करोड़ देवी-देवताओं का बाप बताते हुए पोस्ट को फेसबुक पर वायरल कर दिया था. मामला टूंडला कोतवाली से जुड़ा हुआ है.

टूंडला कोतवाली निवासी योगेश कुमार ने दुर्गेन्दर जीत और मुन्ना कुमार जाटव के खिलाफ भावनाओं को भड़काने के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया है. योगेश द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताविक, इन दिनों आरोपियों ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'बजा दो डंका दुनियां के 133 करोड़ देवी-देवताओं के बाप का जन्मदिन आ रहा है 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती'. शिकायतकर्ता ने लिखा है कि वह 3 अप्रैल 2023 को जब अपनी फेसबुक आईडी देख रहा था, उसी समय उसकी फेसबुक आईडी पर दुर्गेन्दर जीत की आईडी से यह पोस्ट दिखाई दी.

उन्होंने बताया कि इस पोस्ट को मुन्ना कुमार जाटव से भी शेयर किया गया है. इस पोस्ट से सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले लोगों की और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इस पोस्ट से हिन्दू समाज में काफी रोष है. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि दुर्गेन्दर जीत की आईडी से पहले भी कई ऐसी पोस्ट की गई हैं, जिससे शहर का माहौल खराब रहने की संभावना रहती है. योगेश कुमार ने पोस्ट का स्क्रीन शॉट्स भी पुलिस को दिया है. थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार का कहना है कि योगेश कुमार की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के मुंशी ने आईफोन और रजिस्टर बरामद करवाया

फिरोजाबाद: जनपद में देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है. आरोपी युवक ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को 33 करोड़ देवी-देवताओं का बाप बताते हुए पोस्ट को फेसबुक पर वायरल कर दिया था. मामला टूंडला कोतवाली से जुड़ा हुआ है.

टूंडला कोतवाली निवासी योगेश कुमार ने दुर्गेन्दर जीत और मुन्ना कुमार जाटव के खिलाफ भावनाओं को भड़काने के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया है. योगेश द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताविक, इन दिनों आरोपियों ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'बजा दो डंका दुनियां के 133 करोड़ देवी-देवताओं के बाप का जन्मदिन आ रहा है 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती'. शिकायतकर्ता ने लिखा है कि वह 3 अप्रैल 2023 को जब अपनी फेसबुक आईडी देख रहा था, उसी समय उसकी फेसबुक आईडी पर दुर्गेन्दर जीत की आईडी से यह पोस्ट दिखाई दी.

उन्होंने बताया कि इस पोस्ट को मुन्ना कुमार जाटव से भी शेयर किया गया है. इस पोस्ट से सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले लोगों की और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इस पोस्ट से हिन्दू समाज में काफी रोष है. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि दुर्गेन्दर जीत की आईडी से पहले भी कई ऐसी पोस्ट की गई हैं, जिससे शहर का माहौल खराब रहने की संभावना रहती है. योगेश कुमार ने पोस्ट का स्क्रीन शॉट्स भी पुलिस को दिया है. थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार का कहना है कि योगेश कुमार की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के मुंशी ने आईफोन और रजिस्टर बरामद करवाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.