फिरोजाबाद: दक्षिण थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो समुदाय आमने- सामने आ गए. मामूली विवाद में झड़प के बाद फायरिंग, पथराव और बम चले. इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. विवाद दो समुदाय के मध्य होने के कारण इलाके में तनाव की स्थित है. सांप्रदायिक विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसएसपी का कहना है कि दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
घटना से इलाके में दहशत
घटना दक्षिण इलाके के बड़ी छपेटी की है. यहां गाड़ी में चूड़ी लोड कर रहे युवक से चूड़ी टूट जाने पर हाथापाई की गई. इसके बाद समुदाय विशेष का युवक मौके से चला गया और कुछ देर बाद कई लोगों के साथ आकर गाली-गलौज कर पथराव शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पथराव, फायरिंग करते हुए पेट्रोल बम फेंके. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. फायरिंग के दौरान दो युवकों को गोली लग गई. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने अमित नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया ,जबकि दूसरे घायल युवक लवेश का इलाज किया जा रहा है. इस संघर्ष में कई अन्य लोगों को पत्थर भी लगे हैं. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएम, एसएसपी और बीजेपी विधायक मनीष असीजा जिला अस्पताल पहुंच गए. सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत
घटना सोची समझी साजिश-बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक का कहना है कि घटना सोची समझी साजिश है. अचानक इतनी संख्या में लोगों का इकट्ठा होना और पेट्रोल बम फेकना साजिश की तरफ इशारा करता है. घटना को लेकर लोगों में नाराजगी भी दिखाई दी.अस्पताल में पहुंचे बीजेपी नेताओं ने एसएसपी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई-एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास के लिए टीमों का गठन किया गया है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.