ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में सीवर लाइन के गड्ढे में दबकर मजदूर की मौत - सुहाग नगर में मजदूर की मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सीवर लाइन के गड्ढे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपाय के काम कर रहा था.

worker dies after being buried in a sewer pit in firozabad
फिरोजाबाद में सीवर के गड्ढे में दबकर म.जदूर की मौत.
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 2:19 AM IST

फिरोजाबाद: नगर निगम की लापरवाही से एक बार फिर एक मजदूर की जान चली गई. इस मामले में नगर आयुक्त ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. हादसा उस वक्त हुआ, जब सीवर के लिए गड्ढा खुदाई का काम चल रहा था.

घटना थाना दक्षिण के सुहाग नगर की है. यहां रविवार को सीवर की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था. कुछ मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपायों के खुदाई के काम को अंजाम दे रहे थे. तभी अचानक गड्ढे की मिट्टी भरभराकर गिर गई, जिसमें शिवराम नाम का एक मजदूर दब गया. मजदूर के साथी शिवराम को आनन-फानन में गड्ढे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस मामले में नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह ठेकेदार की लापरवाही है. ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना को लेकर परिजनों में काफी गुस्सा है क्योंकि नगर निगम का कोई भी अफसर इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा. बता दें कि नगर निगम की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. दो दिन पहले भी एक इंटर कालेज के सफाई कर्मी की सीवर में गिरकर मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद: खुले सीवर में गिरकर सफाईकर्मी की मौत

फिरोजाबाद: नगर निगम की लापरवाही से एक बार फिर एक मजदूर की जान चली गई. इस मामले में नगर आयुक्त ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. हादसा उस वक्त हुआ, जब सीवर के लिए गड्ढा खुदाई का काम चल रहा था.

घटना थाना दक्षिण के सुहाग नगर की है. यहां रविवार को सीवर की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था. कुछ मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपायों के खुदाई के काम को अंजाम दे रहे थे. तभी अचानक गड्ढे की मिट्टी भरभराकर गिर गई, जिसमें शिवराम नाम का एक मजदूर दब गया. मजदूर के साथी शिवराम को आनन-फानन में गड्ढे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस मामले में नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह ठेकेदार की लापरवाही है. ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना को लेकर परिजनों में काफी गुस्सा है क्योंकि नगर निगम का कोई भी अफसर इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा. बता दें कि नगर निगम की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. दो दिन पहले भी एक इंटर कालेज के सफाई कर्मी की सीवर में गिरकर मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद: खुले सीवर में गिरकर सफाईकर्मी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.