फिरोजाबाद: फिरोजाबाद की क्रिकेटर सोनम यादव ने अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप (Women U19 T20 World Cup 2023) के फाइनल मैच में रविवार को अपना जलवा दिखाया. वह आलराउंडर प्लेयर के रूप में टीम में खेलीं. सोनम बाएं हाथ की स्पिन बॉलर हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं. उन्हें टीवी में देखकर गांव व क्षेत्र के लोगों में काफी उल्लास दिखा. क्रिकेटर सोनम यादव की मां गुड्डी देवी ने कहा कि उनकी बेटी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी. उसकी मेहनत रंग लाई. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी ने देश को गौरव बढ़ाया है.
-
My daughter has worked very hard to reach where she is. Her hard work has paid off. I am very happy that my daughter has made the country proud: Guddi Devi, cricketer Sonam Yadav's mother, on India's victory in the Under-19 Women's World Cup pic.twitter.com/JudNfPv22E
— ANI (@ANI) January 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My daughter has worked very hard to reach where she is. Her hard work has paid off. I am very happy that my daughter has made the country proud: Guddi Devi, cricketer Sonam Yadav's mother, on India's victory in the Under-19 Women's World Cup pic.twitter.com/JudNfPv22E
— ANI (@ANI) January 29, 2023My daughter has worked very hard to reach where she is. Her hard work has paid off. I am very happy that my daughter has made the country proud: Guddi Devi, cricketer Sonam Yadav's mother, on India's victory in the Under-19 Women's World Cup pic.twitter.com/JudNfPv22E
— ANI (@ANI) January 29, 2023
सोनम जिले के राजा के ताल गांव में की रहने वाली हैं. वह साउथ अफ्रीका में हुए इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में खेलीं. पिता ने बताया कि फाइनल मैच देखने के लिए घर के बाहर एक बड़ा टीवी लगाया गया. आसपास के लोगों की भीड़ जमा रही. स्क्रीन पर सोनम को देखकर क्षेत्रीय लोगों में खुशी छा गई. सोनम यादव ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और सात गेंदों में तीन रन देकर एक विकेट भी लिया था.
सोनम के पैतृक गांव राजा का ताल में खुशी का माहौल देखा गया. सोनम के परिजनों और प्रशसंकों ने तिरंगा लहराया .साथ ही भारत माता जिंदाबाद और सोनम यादव जिंदाबाद नारे भी लगाए. सोनम यादव के पिता मव और भाई एक कांच कारखाने में मजदूरी करते हैं. सोनम के पिता मुकेश यादव ने भारत की जीत और सोनम की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. परिजन भी खुशी से भावुक हो गए. टीवी पर सोनम को खेलते देखा तो परिजन भी खुशी से भावुक हो गए. सोनम बाएं हाथ की स्पिन बॉलर हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं. सोनम को फाइनल में 15वें ओवर तक गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया तो उनके प्रशंसक निराश हुए.
मां ने कहा मेहनत रंग लाई: हालांकि 16वें ओवर में सोनम को बॉल थमाई गई. सोनम ने अपना दूसरे ओवर (18वें) फेंकते समय पहली गेंद पर ही विकेट चटका दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो गई. सोनम ने 1.1 ओवर में तीन रन देकर एक विकेट लिया. उनका प्रदर्शन देख लोग हर्षोल्लासित होते रहे. क्रिकेट प्रेमी विकास पालीवाल ने सोनम की सफलता पर खुशी जाहिर की. क्रिकेटर सोनम यादव की मां गुड्डी देवी ने कहा कि उनकी बेटी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी. उसकी मेहनत रंग लाई. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी ने देश को गौरव बढ़ाया है.
परिवार में सबकी लाडली है सोनम: सोनम का पूरा परिवार राजा के ताल गांव में रहता है. सोनम की मां गुड्डी देवी बताती हैं कि उनकी पांच लड़कियां हैं. इसमें सोनम सबसे छोटी है. सोनम के पिता कारखाने में मजदूरी करते हैं. सोनम की मां गुड्डी देवी ने बताया कि सोनम की क्रिकेट में रुचि को देखते हुए उसके पिता ने दोनों समय मजदूरी की, ताकि खर्चा निकल सके. सोनम के ऊपर पूरे गांव को नाज है. भारत ने फाइनल मैच जीत कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
वापस आने पर होगा जोरदार स्वागत: सोनम के इस टीम का हिस्सा होने पर गांव व क्षेत्र के लोगों में काफी प्रसन्नता रही. गांव वालों का कहना है कि सोनम जब वापस आएगी तो उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा. सोनम के भाई अमन यादव का कहना है कि सोनम की क्रिकेट में रुचि को देखते हुए वह उसे खेल के मैदान में ले गए और उसे एकेडमी में ले जाकर प्रैक्टिस कराई थी.