ETV Bharat / state

VIDEO: हाईस्पीड ट्रेन से महिला को बचाया, लेकिन फिर जान जोखिम में डाली - firozabad viral video

फिरोजाबाद में शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जा रही महिला रेलवे ट्रैक पर फंस गयी. तभी वहां सामने से हाई स्पीड ट्रेन आ गयी.

Etv Bharat
रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 1:55 PM IST

फिरोजाबादः जनपद से शुक्रवार को एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक महिला की जान जा सकती थी. महिला मौत से केवल कुछ ही सेकेंड की दूरी पर थी. घटना के वीडियाे में दिख रहा है कि महिला एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी. लेकिन, वह ट्रैक क्रॉस करने के बाद दूसरे प्लेटफॉर्म पर नहीं चढ़ सकी. महिला ने पानी की बोतल उठाने के चक्कर में एक बार फिर जान जोखिम में डाल दी. इस बार उसका सिर ट्रेन की चपेट में आते-आते बचा.

घटना का वीडियो

इसी दौरान वहां हाईस्पीड ट्रेन आ गयी, जिसके बाद महिला मदद के लिए चीख पड़ी. महिला की आवाज सुनकर रेलवे कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़े और महिला को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गयी. इस घटना का वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गया.

घटना फिरोजाबद जनपद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का है. शुक्रवार को एक महिला जल्दबाजी में अवैध तरीके से रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी. एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना था. इसके लिए महिला ने सीढ़ियों से जाने के बजाय रेलवे ट्रैक क्रॉस करने लगी. रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के बाद महिला दूसरे प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश में थी, लेकिन चढ़ नहीं पा रही थी. इसी दौरान उसी ट्रैक पर हाईस्पीड ट्रेन पर आ गयी.

गाड़ी को तेजी से अपनी तरफ आता देख महिला जोर से चिल्लाने लगी. चीख सुनकर रेलवे हित निरीक्षक राम स्वरूप मीणा दौड़कर आये और उन्होंने महिला को प्लेटफार्म पर खींचकर उसकी जान बचायी. महिला के प्लेटफॉर्म पर चढ़ते ही महज कुछ सेकेंड में तेज रफ्तार ट्रेन स्टेशन को पार कर गयी. इस दौरान अगर रेलवे हित निरीक्षक को पहुंचन में जरा सी देरी हो जाती तो महिला ट्रेन की चपेट में आ जाती.

ये भी पढ़ेंः दादी बनी हैवान, मासूम की गर्दन पर लात रखकर बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल

फिरोजाबादः जनपद से शुक्रवार को एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक महिला की जान जा सकती थी. महिला मौत से केवल कुछ ही सेकेंड की दूरी पर थी. घटना के वीडियाे में दिख रहा है कि महिला एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी. लेकिन, वह ट्रैक क्रॉस करने के बाद दूसरे प्लेटफॉर्म पर नहीं चढ़ सकी. महिला ने पानी की बोतल उठाने के चक्कर में एक बार फिर जान जोखिम में डाल दी. इस बार उसका सिर ट्रेन की चपेट में आते-आते बचा.

घटना का वीडियो

इसी दौरान वहां हाईस्पीड ट्रेन आ गयी, जिसके बाद महिला मदद के लिए चीख पड़ी. महिला की आवाज सुनकर रेलवे कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़े और महिला को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गयी. इस घटना का वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गया.

घटना फिरोजाबद जनपद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का है. शुक्रवार को एक महिला जल्दबाजी में अवैध तरीके से रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी. एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना था. इसके लिए महिला ने सीढ़ियों से जाने के बजाय रेलवे ट्रैक क्रॉस करने लगी. रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के बाद महिला दूसरे प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश में थी, लेकिन चढ़ नहीं पा रही थी. इसी दौरान उसी ट्रैक पर हाईस्पीड ट्रेन पर आ गयी.

गाड़ी को तेजी से अपनी तरफ आता देख महिला जोर से चिल्लाने लगी. चीख सुनकर रेलवे हित निरीक्षक राम स्वरूप मीणा दौड़कर आये और उन्होंने महिला को प्लेटफार्म पर खींचकर उसकी जान बचायी. महिला के प्लेटफॉर्म पर चढ़ते ही महज कुछ सेकेंड में तेज रफ्तार ट्रेन स्टेशन को पार कर गयी. इस दौरान अगर रेलवे हित निरीक्षक को पहुंचन में जरा सी देरी हो जाती तो महिला ट्रेन की चपेट में आ जाती.

ये भी पढ़ेंः दादी बनी हैवान, मासूम की गर्दन पर लात रखकर बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल

Last Updated : Sep 10, 2022, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.