ETV Bharat / state

Bull Attack In Firozabad : आवारा सांड के हमले से महिला की मौत, खेत पर गयी थी चारा लेने - खैरगढ़ थाना क्षेत्र

फिरोजाबाद में आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया. सांड के हमले से महिला की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
बुजुर्ग महिला किशन देवी
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 4:06 PM IST

फिरोजाबादः खैरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला आवारा सांड के हमले का शिकार हो गई. महिला खेत पर चारा लेने के लिए गई थी. इसी दौरान आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना ने एक बार फिर आवारा गायों और सांडों को पकड़ने के सरकारी दावों पर से सवालिया निशान लगा दिया है.

खैरगढ़ थाना क्षेत्र के कनवारा गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला किशन देवी पत्नी भगवान सिंह शनिवार की सुबह खेतों पर पशुओं का चारा लेने के लिए गई थी. वह चारा काट रही थी, तभी एक आवारा सांड ने किशन देवी पर हमला बोल दिया. आवारा सांड का सींग लगने से महिला का पेट फट गया. सांड के हमले को देखकर आसपास काम कर रहे लोग महिला को बचाने के लिए दौड़े और उन्होंने सांड को भगाया भी, लेकिन महिला नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि सांड, आवारा जानवरों के हमले में लोगों के मरने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जानलेवा आवारा पशु कई लोगों की जान ले चुके हैं. 6 महीने में लगभग 10 लोगों को आवारा जानवर मौत की नींद सुला चुके हैं. समय-समय पर जिले का पशुपालन विभाग यह दावा भी करता है कि ऐसे साडों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा और अभियान चलाया भी जा रहा है, लेकिन आवारा जानवरों के हमले से हो रही लोगों की मौत ने विभाग के दावे भर सवालिया निशान लगा दिया है.

फिरोजाबादः खैरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला आवारा सांड के हमले का शिकार हो गई. महिला खेत पर चारा लेने के लिए गई थी. इसी दौरान आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना ने एक बार फिर आवारा गायों और सांडों को पकड़ने के सरकारी दावों पर से सवालिया निशान लगा दिया है.

खैरगढ़ थाना क्षेत्र के कनवारा गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला किशन देवी पत्नी भगवान सिंह शनिवार की सुबह खेतों पर पशुओं का चारा लेने के लिए गई थी. वह चारा काट रही थी, तभी एक आवारा सांड ने किशन देवी पर हमला बोल दिया. आवारा सांड का सींग लगने से महिला का पेट फट गया. सांड के हमले को देखकर आसपास काम कर रहे लोग महिला को बचाने के लिए दौड़े और उन्होंने सांड को भगाया भी, लेकिन महिला नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि सांड, आवारा जानवरों के हमले में लोगों के मरने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जानलेवा आवारा पशु कई लोगों की जान ले चुके हैं. 6 महीने में लगभग 10 लोगों को आवारा जानवर मौत की नींद सुला चुके हैं. समय-समय पर जिले का पशुपालन विभाग यह दावा भी करता है कि ऐसे साडों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा और अभियान चलाया भी जा रहा है, लेकिन आवारा जानवरों के हमले से हो रही लोगों की मौत ने विभाग के दावे भर सवालिया निशान लगा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.