फिरोजाबाद: जिले के एक निजी अस्पताल में शनिवार को डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर उन्हें शान्त किया.
मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल का है. खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भामई निवासी शिवम राजौरिया की 25 वर्षीय पत्नी भूमिका को शनिवार जब प्रसव पीड़ा हुई. परिजन उसे डिलीवरी के लिए दक्षिण थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के निकट एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. शाम को भूमिका ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद भूमिका को बुखार आया, जिस पर अस्पताल के स्टाफ ने खून लाने की बात कही.
परिजनों का आरोप है कि वे लगातार अस्पताल के स्टाफ को भूमिका की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दे रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और रात में भूमिका को आगरा रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे लेकर अन्य निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में जब शव लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, तो स्टाफ वहां से भाग खड़ा हुआ.
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार मामला: मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
घटना से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया और अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग करने लेंगे. उधर, हंगामा की जनकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल के स्टाफ ने उनसे 35 हजार रुपये एडवांस में जमा करा लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप