ETV Bharat / state

शादी के तीसरे दिन ही विवाहिता की मौत, परिजनों ने बताया- बाथरूम में दम घुटने से गई जान

फिरोजाबाद जिले में शादी के तीसरे दिन एक विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बाथरूम में दम घुटने के कारण उसकी मौत हुई है. रसूलपुर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि विवाहिता के घर वालों की तरफ से कोई तहरीर दी जाएगी तो कार्रवाई करेंगे.

शादी के तीसरे दिन ही विवाहिता की मौत
शादी के तीसरे दिन ही विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 12:17 PM IST

फिरोजाबाद: सात जन्मों तक साथ रहकर और एक साथ जीने-मरने की कसम खाकर एक दंपति ने तीन फरवरी को शादी की थी. शादी के तीन दिन बाद ही पत्नी की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई. बाथरूम में गैस गीजर लगा था और हवा का कोई इंतजाम नहीं था. माना जा रहा कि गैस बनने से विवाहिता का दम घुटा और उसकी मौत हो गई. घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के नया रसूलपुर इलाके की है.

दक्षिण थाना क्षेत्र के पेमेश्वर गेट निवासी सीताराम की बेटी ज्योति की शादी तीन फरवरी को नया रसूलपुर निवासी नितिन उर्फ निश्चल गुप्ता के साथ हुई थी. दरअसल, नितिन और ज्योति ने प्रेम विवाह किया था. ज्योति किसी बैंक में जॉब करती थी, जबकि नितिन चूड़ी का कारोबार करता है. तीन फरवरी शुक्रवार को यह शादी सम्पन्न हुई थी.

घटनाक्रम के मुताबिक, तीन दिन बाद ही यानी कि रविवार को ज्योति का शव घर के बाथरूम में अचेत मिलने से सनसनी फैल गई. परिजन ज्योति के जिंदा होने की उम्मीद में उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन ज्योति के शव को बिना पोस्टमार्टम के घर ले गए. ज्योति की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया और पलक झपकते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: रोडवेज बस और स्कॉर्पियो में टक्कर, 3 की मौत

परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक ज्योति बाथरूम में नहाने के लिए गई थी. काफी देर बाद भी नहीं निकली तो नितिन ने आवाज लगाई. आवाज न आने पर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया. ज्योति बाथरूम में अचेत पड़ी थी. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रसूलपुर थाना प्रभारी कमलेश कुमार के मुताबिक बाथरूम में बाहर से हवा आने या निकलने की कोई व्यवस्था न होने के कारण परिजनों द्वारा ज्योति की मौत दम घुटने से होना बताई गई है. मायका पक्ष अगर कोई तहरीर देता है तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: सात जन्मों तक साथ रहकर और एक साथ जीने-मरने की कसम खाकर एक दंपति ने तीन फरवरी को शादी की थी. शादी के तीन दिन बाद ही पत्नी की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई. बाथरूम में गैस गीजर लगा था और हवा का कोई इंतजाम नहीं था. माना जा रहा कि गैस बनने से विवाहिता का दम घुटा और उसकी मौत हो गई. घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के नया रसूलपुर इलाके की है.

दक्षिण थाना क्षेत्र के पेमेश्वर गेट निवासी सीताराम की बेटी ज्योति की शादी तीन फरवरी को नया रसूलपुर निवासी नितिन उर्फ निश्चल गुप्ता के साथ हुई थी. दरअसल, नितिन और ज्योति ने प्रेम विवाह किया था. ज्योति किसी बैंक में जॉब करती थी, जबकि नितिन चूड़ी का कारोबार करता है. तीन फरवरी शुक्रवार को यह शादी सम्पन्न हुई थी.

घटनाक्रम के मुताबिक, तीन दिन बाद ही यानी कि रविवार को ज्योति का शव घर के बाथरूम में अचेत मिलने से सनसनी फैल गई. परिजन ज्योति के जिंदा होने की उम्मीद में उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन ज्योति के शव को बिना पोस्टमार्टम के घर ले गए. ज्योति की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया और पलक झपकते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: रोडवेज बस और स्कॉर्पियो में टक्कर, 3 की मौत

परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक ज्योति बाथरूम में नहाने के लिए गई थी. काफी देर बाद भी नहीं निकली तो नितिन ने आवाज लगाई. आवाज न आने पर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया. ज्योति बाथरूम में अचेत पड़ी थी. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रसूलपुर थाना प्रभारी कमलेश कुमार के मुताबिक बाथरूम में बाहर से हवा आने या निकलने की कोई व्यवस्था न होने के कारण परिजनों द्वारा ज्योति की मौत दम घुटने से होना बताई गई है. मायका पक्ष अगर कोई तहरीर देता है तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.