ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: खेत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका - फिरोजाबाद ताजा खबर

यूपी के फिरोजाबाद जिले स्थित नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव खेत में पड़ा मिला. आशंका यह जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खेत में मिला महिला का शव.
खेत में मिला महिला का शव.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:00 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र स्थित बाकलपुर गांव में एक महिला का शव बाजरे के खेत से बरामद हुआ है. पुलिस की तस्दीक में महिला के गर्भवती होने की बात सामने आई है. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि महिला कौन है. हालांकि इस मामले को पुलिस मक्खनपुर थाना क्षेत्र से दो दिन पहले लापता हुई एक महिला से जोड़कर भी देख रही है.

घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव के पास की है, जहां गांव के बाहर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जब बाजरा के खेत मे एक महिला का शव पड़ा देखा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी थाना नसीरपुर पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस बारे में ग्रामीणों से बात की तो कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर सका. शव की शिनाख्त न होने की दशा में पुलिस ने पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.

मक्खनपुर की घटना से जोड़कर देख रही है पुलिस
मामले की जानकारी मिलने पर सीओ शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेड़ा भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. सीओ शिकोहाबाद ने बताया कि इस घटना को दो दिन पहले मक्खनपुर इलाके में हुई घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मक्खनपुर थाना क्षेत्र के बदनपुर कर्खा में एक महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस दो दिन पहले गांव गई थी, जहां महिला लापता थी और उसके घर वाले फरार थे. उन्होंने बताया कि वह महिला भी गर्भवती थी और यह महिला भी गर्भवती है. लिहाजा इस मामले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. बदनपुर कर्खा वाली महिला के पिता को बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फिरोजाबाद: जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र स्थित बाकलपुर गांव में एक महिला का शव बाजरे के खेत से बरामद हुआ है. पुलिस की तस्दीक में महिला के गर्भवती होने की बात सामने आई है. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि महिला कौन है. हालांकि इस मामले को पुलिस मक्खनपुर थाना क्षेत्र से दो दिन पहले लापता हुई एक महिला से जोड़कर भी देख रही है.

घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव के पास की है, जहां गांव के बाहर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जब बाजरा के खेत मे एक महिला का शव पड़ा देखा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी थाना नसीरपुर पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस बारे में ग्रामीणों से बात की तो कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर सका. शव की शिनाख्त न होने की दशा में पुलिस ने पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.

मक्खनपुर की घटना से जोड़कर देख रही है पुलिस
मामले की जानकारी मिलने पर सीओ शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेड़ा भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. सीओ शिकोहाबाद ने बताया कि इस घटना को दो दिन पहले मक्खनपुर इलाके में हुई घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मक्खनपुर थाना क्षेत्र के बदनपुर कर्खा में एक महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस दो दिन पहले गांव गई थी, जहां महिला लापता थी और उसके घर वाले फरार थे. उन्होंने बताया कि वह महिला भी गर्भवती थी और यह महिला भी गर्भवती है. लिहाजा इस मामले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. बदनपुर कर्खा वाली महिला के पिता को बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.