फिरोजाबाद: जनपद में वाइन शॉप के संचालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की जमकर पिटाई कर दी. जूनियर इंजीनियर ने शिकोहाबाद थाने में तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक वाइन शॉप संचालक बकाए पर बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज था.
दरअसल, घटना शिकोहाबाद के पक्का तालाब इलाके की है. सहजलपुर विद्युत उपखंड पर तैनात जूनियर इंजीनियर स्वतंत्र यादव की तहरीर के मुताबिक पक्का तालाब स्थित संजय की वाइन शॉप पर करीब 15 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है, जिसको लेकर उन्होंने रविवार को वाइन शॉप का कनेक्शन काट दिया था.
शाम को जब वह उसी रास्ते से घर जा रहे थे तो वाइन शॉप संचालक संजय और उसके दो साथी उसे मिल गए. जूनियर इंजीनियर स्वतंत्र यादव के मुताबिक इस दौरान संजय और उसके दोनों साथियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.
जूनियर इंजीनियर स्वतंत्र यादव को दबंग वाइन शॉप संचालक ने इलाके में न आने की भी धमकी दी है. जेई ने शिकोहाबाद कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है.