फिरोजाबाद: जिले के टूण्डला थाना क्षेत्र में पति द्वारा बर्बर तरीके से की गई पिटाई से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका के पिता की तहरीर पर कोतवाली टूंडला में आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
जानें पूरा मामला
घटना टूण्डला के स्टेशन रोड की है, जहां लोहपीटा समाज के कुछ लोग रहते हैं. यहां रहने वाले राजा पुत्र बल्लू के साथ तीन साल पहले बुलंदशहर जिले के खुर्जा निवासी जोगिंदर ने अपनी बेटी पूजा की शादी की थी. जोगिंदर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शादी के कुछ समय बाद पूजा का पति राजा उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था. उसके साथ मारपीट की जाती थी.
करीब एक माह पहले राजा ने गर्भवती पूजा को बेरहमी से पीटा था. साथ ही उसके गुप्तांग पर भी चोट पहुंचाई थी. इस सूचना के बाद जोगिंदर ने पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सीओ टूण्डला अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी राजा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.