फिरोजाबाद: जिले के एक बीज गोदाम में घोटाला का मामला सामने आया है. किसानों को नि:शुल्क वितरण के लिए आया 53 कुंतल सरसों का बीज गोदाम से गायब हो गया है. यह बीज ब्लॉक के गोदामों से किसानों को बांटा जाना था. लेकिन यह बीज ब्लॉकों तक पहुंचा ही नहीं पाया है. मामले की शिकायत के बाद जब विभाग ने जांच करायी, तो बीज गोदाम का प्रभारी कोई जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद मामले में आरोपी गोदाम प्रभारी को हटा दिया गया है. साथ ही गोदाम प्रभारी के निलंबन के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
दरअसल, सरकार किसानों के लिए बीज भेजती है. इसके पीछे सरकार की जो मंशा होती है कि किसानों को उत्तम गुणवत्ता का बीज मिल सके, ताकि किसान कम लागत में अच्छी पैदावार कर अपनी आय को बढ़ा सकें. इस क्रम में शासन ने फिरोजाबाद जिले के लिए 53 कुंतल सरसों का बीज भेजा था. यह बीज उपनिदेशक कृषि प्रसार के दफ्तर के बगल में बने गोदाम में रखा गया था. इस गोदाम से यह बीज ब्लॉक स्तर के गोदामों तक पहुंचना था. जहां से ये बीज किसानों को बांटा जाता.
लेकिन, सरसों के ये बीज ब्लॉक स्तर तक के किसी गोदाम में नहीं पहुंचे. पूरे बीज को गोलमाल कर गायब कर दिया गया है. जिसके बाद ब्लॉक स्तर के गोदाम प्रभारियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की. अफसरों ने जब इसकी जांच करायी तो गोदाम प्रभारी कोई जवाब नहीं दे सके और ना ही कोई दस्तावेज ही दिखा सके. इस मामले में जिला कृषि अधिकारी रविकांत ने बताया कि आरोपी गोदाम प्रभारी को हटा दिया गया है साथ ही उसके निलंबन के लिए उप निदेशक को पत्र लिखा गया है.
फिरोजाबाद: गोदाम प्रभारी ने गायब कर दिया 53 कुंतल सरसों का बीज - फिरोजाबाद पुलिस
यूपी के फिरोजाबाद जिले में किसानों को नि:शुल्क वितरण के लिए आया सरसों का बीज गोदाम से गायब हो गया है. आरोप है कि गोदाम प्रभारी ने गोलमाल कर बीज का गबन किया है. शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है.
फिरोजाबाद: जिले के एक बीज गोदाम में घोटाला का मामला सामने आया है. किसानों को नि:शुल्क वितरण के लिए आया 53 कुंतल सरसों का बीज गोदाम से गायब हो गया है. यह बीज ब्लॉक के गोदामों से किसानों को बांटा जाना था. लेकिन यह बीज ब्लॉकों तक पहुंचा ही नहीं पाया है. मामले की शिकायत के बाद जब विभाग ने जांच करायी, तो बीज गोदाम का प्रभारी कोई जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद मामले में आरोपी गोदाम प्रभारी को हटा दिया गया है. साथ ही गोदाम प्रभारी के निलंबन के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
दरअसल, सरकार किसानों के लिए बीज भेजती है. इसके पीछे सरकार की जो मंशा होती है कि किसानों को उत्तम गुणवत्ता का बीज मिल सके, ताकि किसान कम लागत में अच्छी पैदावार कर अपनी आय को बढ़ा सकें. इस क्रम में शासन ने फिरोजाबाद जिले के लिए 53 कुंतल सरसों का बीज भेजा था. यह बीज उपनिदेशक कृषि प्रसार के दफ्तर के बगल में बने गोदाम में रखा गया था. इस गोदाम से यह बीज ब्लॉक स्तर के गोदामों तक पहुंचना था. जहां से ये बीज किसानों को बांटा जाता.
लेकिन, सरसों के ये बीज ब्लॉक स्तर तक के किसी गोदाम में नहीं पहुंचे. पूरे बीज को गोलमाल कर गायब कर दिया गया है. जिसके बाद ब्लॉक स्तर के गोदाम प्रभारियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की. अफसरों ने जब इसकी जांच करायी तो गोदाम प्रभारी कोई जवाब नहीं दे सके और ना ही कोई दस्तावेज ही दिखा सके. इस मामले में जिला कृषि अधिकारी रविकांत ने बताया कि आरोपी गोदाम प्रभारी को हटा दिया गया है साथ ही उसके निलंबन के लिए उप निदेशक को पत्र लिखा गया है.