फिरोजाबाद: जिले में जाम के दौरान पुलिस पर हुए पथराव और सरकारी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में ग्रामीण अब पुलिसिया डर से गांव से पलायन कर गए हैं. ग्रामीणों को इस बात का डर है कि पुलिस कहीं उन्हें बेबजह परेशान न करे. दहशतजदा ऐसे ग्रामीणों में विश्वास की बहाली के लिए टूंडला के सीओ और तहसीलदार ने शुक्रवार को गांव का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं करेगी. लिहाजा ग्रामीण घरों पर वापस लौट आएं.
जानिए, क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक जून को थाना नारखी क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर टूंडला-एटा रोड मार्ग जाम कर दिया था. मौके पर गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव करते हुए उनके वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी. पथराव में पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस मामले को लेकर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. इनमें से एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिश दबिश दे रही है. गांव में हालत यह हो गयी है कि पुलिस के भय से ग्रामीण मकान छोड़कर भाग गए. घरों में ताले लगे हैं, तो पशु भूख और प्यास से व्याकुल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर जेल में बवाल : कैदी की मौत के बाद साथियों ने जेल में लगाई आग
पुलिस अधिकारियों ने दिया आश्वासन
शुक्रवार को सीओ टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव और तहसीलदार डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि लोग घर छोड़कर न जाएं. पुलिस बेकसूर लोगों से कुछ नहीं कहेगी. जिनके द्वारा पथराव किया गया और तोड़फोड़ की गई है, केवल उन्हीं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि वह घर छोड़कर कहीं न जाएं. अपने-अपने घरों पर रहें. बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाएगा.