ETV Bharat / state

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में टांके लगाने का वीडियो वायरल, सीएमएस ने दी सफाई - फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज वीडियो वायरल

फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एस मरीज को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में टांके लगाए जा रहे हैं. वहीं, अस्पताल के सीएमएस ने इस संबंध में सफाई दी है. ्

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में टांके लगाते डॉक्टर.
मोबाइल टॉर्च की रोशनी में टांके लगाते डॉक्टर.
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:38 AM IST

फिरोजाबाद: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के तमाम दावों और प्रयास के बीच फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है. यहां एक मरीज को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन के टांके लगाए जा रहे थे. मामला बुधवार का है. लेकिन, शुक्रवार को इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. इस संबंध में अस्पताल के सीएमएस ने सफाई दी है कि लाइट की वायरिंग में अचानक फॉल्ट हुआ था और मरीज का इलाज रोका नहीं जा सकता था. इसलिए टॉर्च की रोशनी में टांके लगाए गए.

यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पतालों में संसाधनों में इजाफा किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खुद अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. अस्पतालों की कमियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है. समय पर डॉक्टर उपलब्ध हो, अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं. लेकिन, अस्पतालों की व्यवस्थाएं पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही हैं.

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में टांके लगाते डॉक्टर.

यह भी पढ़ें: डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह नहीं चढ़ाया गया था मौसम्बी का जूस, दस आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज का वायरल वीडियो दावों की पोल खोलने के लिए काफी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक चिकित्सक टॉर्च की रोशनी में मरीज के टांके लगा रहा है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. इस संबंध में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्याम मोहन गुप्ता ने सफाई दी कि लाइट सप्लाई के दौरान अचानक फाल्ट हो गया था और मरीज का इलाज बीच में नहीं छोड़ा जा सकता था, इसलिए टॉर्च की रोशनी में मरीज का इलाज करना पड़ा.

फिरोजाबाद: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के तमाम दावों और प्रयास के बीच फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है. यहां एक मरीज को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन के टांके लगाए जा रहे थे. मामला बुधवार का है. लेकिन, शुक्रवार को इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. इस संबंध में अस्पताल के सीएमएस ने सफाई दी है कि लाइट की वायरिंग में अचानक फॉल्ट हुआ था और मरीज का इलाज रोका नहीं जा सकता था. इसलिए टॉर्च की रोशनी में टांके लगाए गए.

यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पतालों में संसाधनों में इजाफा किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खुद अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. अस्पतालों की कमियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है. समय पर डॉक्टर उपलब्ध हो, अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं. लेकिन, अस्पतालों की व्यवस्थाएं पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही हैं.

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में टांके लगाते डॉक्टर.

यह भी पढ़ें: डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह नहीं चढ़ाया गया था मौसम्बी का जूस, दस आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज का वायरल वीडियो दावों की पोल खोलने के लिए काफी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक चिकित्सक टॉर्च की रोशनी में मरीज के टांके लगा रहा है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. इस संबंध में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्याम मोहन गुप्ता ने सफाई दी कि लाइट सप्लाई के दौरान अचानक फाल्ट हो गया था और मरीज का इलाज बीच में नहीं छोड़ा जा सकता था, इसलिए टॉर्च की रोशनी में मरीज का इलाज करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.