फिरोजाबाद: कोविड मरीज का इलाज करते समय मेडिकल स्टाफ के भी पॉजिटिव होने का खतरा रहता है. लिहाजा उन पर तनाव का बना रहना लाजमी है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी करें भी तो क्या करें, क्योंकि कोविड मरीजों की जान बचाना उनकी जिम्मेदारी है. हालांकि तनाव और थकान को कम करने के लिए डॉक्टरों ने अनोखा तरीका निकाला है. डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ कोविड अस्पताल में ही डांस कर अपनी थकान दूर कर रहे हैं. जिले में कोविड हॉस्पिटल से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीपीई किट में महिला डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी जमकर डांस कर रहे हैं.
बता दें कि कोविड-19 ने महामारी का रूप ले लिया है. देशभर में लाखों लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और बड़ी संख्या में मरीजों की जान भी जा चुकी है. कई डॉक्टर भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. बात करें फिरोजाबाद जिले की तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सात हजार के पार जा चुका है, जबकि 150 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. दो सरकारी डॉक्टर भी इलाज करते हुए कोविड संक्रमण की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं, लेकिन डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है. इसलिए यह अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- वाह एसओ साहब! महिला आरक्षी को ड्यूटी पर न भेजकर बच्चों को पढ़वा रहे ट्यूशन
फिरोजाबाद जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में इन दिनों संक्रमितों की संख्या भले ही कम हो गई है, लेकिन चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जाहिर सी बात है कि पीपीई किट पहनकर इलाज करते समय इन्हें न केवल तनाव बल्कि थकान भी महसूस होती होगी. ऐसे में अपनी थकान और तनाव को दूर करने के लिए यह लोग म्यूजिक और डांस का सहारा ले रहे हैं. जिले के कोविड अस्पताल के कंट्रोल रूम में पीपीई किट पहनकर महिला डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मी के डांस का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी देशभक्ती गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं.