ETV Bharat / state

ग्रांडर मशीन से मिटाते थे चोरी के वाहनों का चैसिस नंबर, ऐसे हुआ वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

फिरोजाबाद में पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से तीन इको कार, एक लोडर वाहन और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है. चोर वाहनों के चैसिस नंबर को ग्रांडर मशीन से मिटा देते थे. गाड़ी के फर्जी कागज बनवाकर ऊंचे दामों में बेच देते थे.

etv bharat
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 7:22 PM IST

फिरोजाबाद. जनपद में पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की तीन ईको कार, एक लोडर वाहन और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

खास बात यह है कि चोरी कर लाए गए वाहनों के चैसिस नंबर को ग्रांडर मशीन से मिटा देते थे. नया नंबर जनरेटर कर और फर्जी कागज बनवाकर गाडियों को ऊंचे दामों में बेच देते थे.

गुरुवार को एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहरी इलाकों में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

इसी क्रम में थाना रामगढ़ पुलिस को कुछ वाहन चोरों के बारे में जानकारी मिली. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाना रामगढ़ पुलिस ने नैनी ग्लास कारखाने (Naini Glass Factory) के पास खाली प्लॉट से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने तीन ईको गाड़ी, एक लोडर गाड़ी और एक बुलेट बाइक बरामद की है.

यह भी पढ़ें:डग्गामार बस और मैजिक की टक्कर में 3 की मौत, 4 सवारियों की हालत गंभीर

बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की हुई गाड़ियों के चोसिस नंबर को ग्रांडर से मिटाकर फर्जी नंबर लिख देते थे. फर्जी नंबरों के आधार पर गाड़ी के नए कागज बनवा लेते और लोगों को ऊंचे दामों में बेच देते थे. पकड़े गए बदमाशों की पहचान इसरार पुत्र एहसान अशोक पुत्र बालकिशन, केशव जैन पुत्र जयचंद जैन के रूप में हुई है जोकि आगरा जनपद के रहने वाले है.

वहीं, राजेश उर्फ महेश और फ़िरोज़ाबाद जनपद के रहने वाले है. एसपी सिटी ने बताया कि कलीम और हसीन नामक दो बदमाश फरार है, उनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार सभी बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद. जनपद में पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की तीन ईको कार, एक लोडर वाहन और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

खास बात यह है कि चोरी कर लाए गए वाहनों के चैसिस नंबर को ग्रांडर मशीन से मिटा देते थे. नया नंबर जनरेटर कर और फर्जी कागज बनवाकर गाडियों को ऊंचे दामों में बेच देते थे.

गुरुवार को एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहरी इलाकों में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

इसी क्रम में थाना रामगढ़ पुलिस को कुछ वाहन चोरों के बारे में जानकारी मिली. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाना रामगढ़ पुलिस ने नैनी ग्लास कारखाने (Naini Glass Factory) के पास खाली प्लॉट से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने तीन ईको गाड़ी, एक लोडर गाड़ी और एक बुलेट बाइक बरामद की है.

यह भी पढ़ें:डग्गामार बस और मैजिक की टक्कर में 3 की मौत, 4 सवारियों की हालत गंभीर

बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की हुई गाड़ियों के चोसिस नंबर को ग्रांडर से मिटाकर फर्जी नंबर लिख देते थे. फर्जी नंबरों के आधार पर गाड़ी के नए कागज बनवा लेते और लोगों को ऊंचे दामों में बेच देते थे. पकड़े गए बदमाशों की पहचान इसरार पुत्र एहसान अशोक पुत्र बालकिशन, केशव जैन पुत्र जयचंद जैन के रूप में हुई है जोकि आगरा जनपद के रहने वाले है.

वहीं, राजेश उर्फ महेश और फ़िरोज़ाबाद जनपद के रहने वाले है. एसपी सिटी ने बताया कि कलीम और हसीन नामक दो बदमाश फरार है, उनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार सभी बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.