ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: मरीज की मौत पर ट्रॉमा सेंटर में तोड़फोड़ और मारपीट

यूपी के फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर में एक मरीज की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. मरीज के परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर में तोड़फोड़ और मारपीट भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

मरीज की मौत पर ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़ और मारपीट.
मरीज की मौत पर ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़ और मारपीट.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:29 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में सांस रोग से पीड़ित एक मरीज की मौत के बाद मरीज के घर वालों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही अस्पताल में तोडफोड़ भी की. घर वालों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया, जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.

मरीज की मौत पर ट्रॉमा सेंटर में तोड़फोड़ और मारपीट.

मरीज की मौत के बाद ट्रॉमा सेंटर में हंगामा
मामला उत्तर कोतवाली इलाके के मेडिकल कॉलेज स्थित सरकारी ट्रॉमा सेंटर का है. शहर के रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद इलाके से एक मरीज को इलाज के लिए लाया गया था. मरीज की सांस फूल रही थी. लिहाजा डॉक्टरों की टीम ने मरीज को ट्रॉमा सेंटर में ही बने रेड जोन में भर्ती कर लिया. कुछ ही देर बाद मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मरीज की मौत के बाद परिजन इस कदर उत्तेजित हुए कि उन्होंने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. कॉलेज के स्टाफ का आरोप है कि मरीज के तीमारदारों ने उनके साथ भी मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ट्रॉमा सेंटर पहुंची और हंगामा पर काबू पाया. मरीज के परिजन आरोप लगा रहे थे कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की जान न चली गई.

मरीज की हालत काफी गम्भीर थी. उसे इलाज भी दिया गया था. लेकिन मरीज की जान नहीं बचाई जा सकी. मरीज के तीमारदारों ने मेडिकल स्टाफ के साथ भी मारपीट की, जिससे काफी समय तक दहशत का माहौल रहा.
-डॉ. राहुल जैन, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

फिरोजाबाद: जिले के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में सांस रोग से पीड़ित एक मरीज की मौत के बाद मरीज के घर वालों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही अस्पताल में तोडफोड़ भी की. घर वालों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया, जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.

मरीज की मौत पर ट्रॉमा सेंटर में तोड़फोड़ और मारपीट.

मरीज की मौत के बाद ट्रॉमा सेंटर में हंगामा
मामला उत्तर कोतवाली इलाके के मेडिकल कॉलेज स्थित सरकारी ट्रॉमा सेंटर का है. शहर के रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद इलाके से एक मरीज को इलाज के लिए लाया गया था. मरीज की सांस फूल रही थी. लिहाजा डॉक्टरों की टीम ने मरीज को ट्रॉमा सेंटर में ही बने रेड जोन में भर्ती कर लिया. कुछ ही देर बाद मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मरीज की मौत के बाद परिजन इस कदर उत्तेजित हुए कि उन्होंने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. कॉलेज के स्टाफ का आरोप है कि मरीज के तीमारदारों ने उनके साथ भी मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ट्रॉमा सेंटर पहुंची और हंगामा पर काबू पाया. मरीज के परिजन आरोप लगा रहे थे कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की जान न चली गई.

मरीज की हालत काफी गम्भीर थी. उसे इलाज भी दिया गया था. लेकिन मरीज की जान नहीं बचाई जा सकी. मरीज के तीमारदारों ने मेडिकल स्टाफ के साथ भी मारपीट की, जिससे काफी समय तक दहशत का माहौल रहा.
-डॉ. राहुल जैन, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.