फिरोजाबाद: यूपी सरकार बेटियों की पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर है. जहां एक ओर सरकारी विद्यालयों में बच्चियों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है. वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों सरकार ने ऐलान किया था कि निजी विद्यालय में पढ़ने वाली दो सगी बहनों में से विद्यालय में सिर्फ एक छात्रा की फीस का भुगतान करना होगा.
इस योजना को लागू (up government provide financial help to daughter) करने के लिए विभाग ऐसी बच्चियों (छात्राओं) की जानकारी जुटा रहा है, जो एक ही परिवार से आती हैं और एक ही विद्यालय में पढ़ रही हैं. लेकिन आपकी दो बेटियां है और वह किसी विद्यालय में पढ़तीं है तो यह खबर आपके लिए है. दो में से एक बेटी की फीस नहीं देनी पड़ेगी. यूपी सरकार उस फीस को भरेगी. फिरोजाबाद में ऐसी 294 छात्रओं को चिन्हित किया गया है. जिन्हें कॉन्वेंट स्कूलों में भी निशुल्क शिक्षा मिलेगी.
जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया कि बेटियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है. इस योजना के जरिये अलग-अलग श्रेणी से आने वाली छात्राओं के अभिभावकों को चिन्हित किया गया है. डीआईओएस निशा अस्थाना के मुताबिक इस योजना के तहत ढाई लाख तक आने वाली 266, ढाई से पांच लाख तक आने वाली छात्राओं की संख्या 15 और पांच से 10 लाख तक आने वाली छात्राओं की संख्या 13 है.
पढ़ें- आजम खान को इसी भड़काऊ भाषण के लिए हुई सजा, देखिए Video
इस तरह 294 छात्राओं (Firozabad Education news) को इस योजना के तहत सरकार लाभान्वित करेगी. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यह योजना वित्त विहीन स्कूल, कॉलेजों पर लागू होगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की योजना के अनुरूप इन छात्राओं को आच्छादित किया गया है. ऐसी चिन्हित सभी छात्राओं की सूची शासन को भेज दी है.
दो बिटियों के एडमीशन पर एक को देनी होगी फीस: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ऐलान किया था कि यदि दो सगी बहनें एक विद्यालय में पढ़ती हैं, तो विद्यालय की ओर से एक बच्ची की फीस ली जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए थे, कि वह विद्यालयों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें, अन्यथा विद्यालय को ऐसा करने के बदले में सरकार की ओर से भुगतान किया जाए.
परिजनों को मिलेगी राहत: इस योजना (up government policy) से मध्यम वर्ग के परिवार जिनके यहां दो या दो से अधिक बेटियां हैं. उन्हें काफी राहत मिलेगी. इस योजना का लाभ उठाकर मध्यम वर्गीय परिवार अपनी बच्चियों को बेहतर शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल में पढ़ाई करा सकते हैं.
पढ़ें- मुस्लिम महिला ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल, शिव मंदिर के बाद बनाया सभागार