ETV Bharat / state

UP Board Exam 2022: नकल की नहीं होगी गुंजाइश, CCTV से होगी निगरानी

यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है. इस बार सीसीटीवी की निगरानी में यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न होगी. फिरोजाबाद जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 119 केंद्र बनाए गए हैं.

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 2:00 PM IST

etv bharat
UP Board Exam 2022

फिरोजाबाद: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं को नकल विहीन और शांति के साथ संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इस बार सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षाएं संपन्न होंगी. इन कैमरों के जरिये जनपद स्तर के अलावा लखनऊ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेंगे.

दरअसल नकल विहिन परीक्षा संपन्न कराना योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है, हालांकि बीते दो साल में कोविड की पहली और दूसरी लहर के कारण परीक्षाएं नहीं कराई गई थी. इस बार हालात बेहतर होने पर शासन ने इन परीक्षाओं के कराने का फैसला लिया है. फिरोजाबाद जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 119 केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 80 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

UP Board Exam 2022

यह भी पढ़ें- बीजेपी के चार और एमएलसी प्रत्याशियों की घोषणा, देखें लिस्ट

शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार सीसीटीवी के माध्यम से केंद्रों पर नजर रखी जाएगी. हर जनपद पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से इन कैमरों को कनेक्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय इन कंट्रोल रूम को लखनऊ कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. ताकि इन परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की जा सके.

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. मैंने आगरा मंडल के सभी चारों जनपदों का निरीक्षण भी किया है. केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है. प्रश्नपत्र भी जल्द पहुंचा दिए जाएंगे. इस बार सेक्टर मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी भी एक सॉफ्टवेयर के जरिए लगेगी.

उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर जो कंट्रोल रूम बना है, उसमें जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. मजिस्ट्रेट के साथ-साथ फिरोजाबाद शिक्षा विभाग के अफसरों द्वारा भी मॉनिटरिंग की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं को नकल विहीन और शांति के साथ संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इस बार सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षाएं संपन्न होंगी. इन कैमरों के जरिये जनपद स्तर के अलावा लखनऊ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेंगे.

दरअसल नकल विहिन परीक्षा संपन्न कराना योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है, हालांकि बीते दो साल में कोविड की पहली और दूसरी लहर के कारण परीक्षाएं नहीं कराई गई थी. इस बार हालात बेहतर होने पर शासन ने इन परीक्षाओं के कराने का फैसला लिया है. फिरोजाबाद जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 119 केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 80 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

UP Board Exam 2022

यह भी पढ़ें- बीजेपी के चार और एमएलसी प्रत्याशियों की घोषणा, देखें लिस्ट

शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार सीसीटीवी के माध्यम से केंद्रों पर नजर रखी जाएगी. हर जनपद पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से इन कैमरों को कनेक्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय इन कंट्रोल रूम को लखनऊ कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. ताकि इन परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की जा सके.

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. मैंने आगरा मंडल के सभी चारों जनपदों का निरीक्षण भी किया है. केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है. प्रश्नपत्र भी जल्द पहुंचा दिए जाएंगे. इस बार सेक्टर मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी भी एक सॉफ्टवेयर के जरिए लगेगी.

उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर जो कंट्रोल रूम बना है, उसमें जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. मजिस्ट्रेट के साथ-साथ फिरोजाबाद शिक्षा विभाग के अफसरों द्वारा भी मॉनिटरिंग की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.