फिरोजाबाद: कोतवाली उत्तर पुलिस ने मंगलवार को ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पहले मकानों की दो बार रेकी करते थे. जिस मकान में ताला लगा होता था उसमें चोरी की वारदात को यह लोग अंजाम देते थे. ऐसी दर्जनों घटनाएं इन्होंने की है. पुलिस ने इन शातिर चोरों के कब्जे से लाखों रुपये की गोल्ड ज्वेलरी और नगदी भी बरामद की है. चोरी का सामान खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी पुलिस चिह्नित करने में जुटी है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए चोर काफी शातिर हैं. इनसे पूछताछ पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा हुआ है. एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने 7 घटनाओं को करना स्वीकारा है. 12 अगस्त 2022 को इन्होंने कोटला रोड बंबा चौराहा निवासी हेमंत कुमार के घर चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया था जब वह सपरिवार अपनी बहन के घर हरिद्वार गए थे.
इसी तरह इन चोरों ने 25 नवंबर 2022 को जलेसर रोड इंदिरा नगर निवासी भूप सिंह के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. भूप सिंह भी सपरिवार अपनी बहन क्या शादी में गए थे. 27 नवंबर 2022 को इन चोरों ने नई आबादी रहना निवासी रघुवीर सिंह के यहां वारदात को अंजाम दिया था. इसी तरह इन्होंने झलकारी नगर निवासी चोब सिंह, जैन नगर खेड़ा निवासी उमेश चंद्र, रसूलपुर थाना क्षेत्र के गांव खंजापुर निवासी दिनेश चंद, लाइनपार थाना क्षेत्र के फौजी कला निवासी मोहम्मद मोजम, धीरज मिश्रा के यहां पर चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपये का माल चुराया था. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम संजीव उर्फ सनोज निवासी घिरोर जिला मैनपुरी, संजय उर्फ कल्लू निवासी आगरा हैं.
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन जंजीर, चार अंगूठी,एक चूड़ी, एक ओम, एक नाक की बेसर एक जोड़ी झाले, 5 जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र, एक करधनी, दो मूर्तियां लक्ष्मी और गणेश, 3 सिक्के, 25 हजार 500 की नगदी, विभिन्न कंपनियों के 8 मोबाइल, डिवाइस, असलाह और कारतूस भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें-Shamli Crime News: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की मास्टरमाइंड निकली महिला